BSP कैंटीनों में घटिया खाना की जांच करेंगे BMS के नेता…सेंट्रल कमेटी का किया गठन, कैंटीन्स में जाकर चखेंगे स्वाद, देखेंगे क्वालिटी

भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने सेक्टर 9 कैंटीन में हो रहे भारी लापरवाही को लेकर सेक्टर 9 के डायरेक्टर डां कौशलेंद्र ठाकुर एवं महाप्रबंधक शाहिद अहमद के साथ बैठक कर अपना आक्रोश व्यक्त किया एवं शीघ्र कार्यवाही किए जाने कि मांग की। जिस पर डायरेक्टर डॉक्टर कौशलेंद्र ठाकुर ने शीघ्र कार्रवाई करने की बात की। एवं मुख्य महाप्रबंधक निशा सोनी से भी कैंटिनो में व्याप्त अनियमितता की शिकायत की जिसे मुख्य महाप्रबंधक निशा सोनी ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे जांच कर शीघ्र कार्रवाई करेंगे। भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने कैंटीन में भारी भराशाही को देखते हुए इसे गंभीरता से लिया है विदित हो कि कैंटिनो में संयंत्र कर्मचारियों द्वारा निरंतर शिकायतें की जा रही है मगर प्रबंधन इसे हमेशा नजरअंदाज करते आया है बीएमएस के पदाधिकारियों ने सेंट्रल कमेटी गठित करते हुए जोन वाइज भी कमेटी गठित कि जा रही है उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी एवं संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा के नेतृत्व में संयंत्र के केटींनो का दौरा किया सेक्टर 9 कॉफी हाउस के ऊपर कैंटीन संचालक द्वारा कैटरिंग का कार्य किया जा रहा है जिसमें खाना बाहर सप्लाई किया जा रहा है आखिर बीएसपी की बिजली से चलने वाले बड़े-बड़े हीटर से क्या कैटरिंग का काम बाहर के लिए किया जाएगा संयंत्र कर्मचारियों को सिंगल फेस से थ्री फेस नहीं दिया जा रहा है कहा जा रहा है कि लोड ज्यादा है और यहां 5 हजार व्हाट के बड़े-बड़े हीटर लगाकर कैटरिंग का काम किया जा रहा है आखिर प्रबंधन किस आधार पर इतनी सुविधाएं प्रदान कर रहा है सेक्टर 9 कैंटीन में आम खाना 11 रुपए का देने के बजाय छोले भटूरे 30 रुपए में बेचा जा रहा है जिसे आम नागरिक जबरदस्ती खा रहे हैं जिससे उनके स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़ रहा है कैंटीन संचालकों की मनमानी किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसी तरह बोकारो हॉस्टल मे भी अवैध रूप से कैटरिंग का काम संचालित किया जा रहा है अगर प्रबंधन इसे बंद नहीं कराया तो बीएमएस के पदाधिकारी दिल्ली तक शिकायत करेगें घटिया तेल को कई बार उपयोग किया जा रहा है घटिया चाय पत्ती का इस्तेमाल किया जा रहा है शक्कर में चींटी रेंग रही है खाद्य पदार्थ खुले में पड़े हुए हैं इसके पहले भी पूर्व में कई बार शिकायत की जा चुकी है मगर किसी भी प्रकार का ध्यान प्रबंधन द्वारा नहीं दिया जा रहा 4 का चाय 5 में बेचा जा रहा है कोकोवन कैंटीन में जहां पानी पीने जगह मे गंदगी का अंबार है बैठने वाले स्थान पर ना पंखा है ना कूलर कुछ नहीं है कर्मचारी बेहाल है एसएमएस 2 की कैंटीन में केवल महंगे चीजों को ही परोसा जा रहा है जिनमें बिरयानी 70 रुपये प्लेट परोसा जा रहा है आम खाना लोगों के लिए दूभर हो गया है साफ सफाई का नामोनिशान नहीं है आखिर इस तरह संयंत्र के कर्मचारियों के स्वास्थ्य के साथ कब तक खिलवाड़ किया जाएगा। रेल मिल एलआरपी केंटिन मे भारी भर्राशाही है चाय अधपका बना हुआ रहता है सभी सामान लिखे हुये दर से बहुत ही ज्यादा वसूला जाता है।मसलन चाय 4 रू की 5 रुपये मे समोसा 3 की जगह 5 रुपये मे पूडी सब्जी 9/-की जगह 10/-, दोसा 7/-की जगह 10/- इसी प्रकार लगभग सभी आयटम जो वहां बनता है, एक दो रुपया ज्यादा ही लिया जा रहा है। शिकायत करने पर कहते हैं कि इस रेट मे पोसाता नहीं है। हमारे लेबर आफिसर को कहने पर तो जांच के नाम से खाना पूर्ति कर प्योर दूध वाली चाय पीकर चल देते हैं ,तब उन्हें लगता है कि यहां सब ठीक ठाक है। सभी निर्धारित दर से अधिक रेट में सामान बेचा जा रहा है यंहा लूट मचा कर रखा गया है केटींन व्यवस्था भारी लचर हो चुकी है ब्लास्ट फर्नेस 7 की कैंटीन में गुटखा खाकर पूरे दीवालो में कैंटीन के अंदर थुका गया जिसकी सफाई आज तक नहीं की गई ब्लास्ट फर्नेस केटींन के स्टोर में इतनी बदबू जैसा लग रहा कि कोई जानवर मर गया क्योंकि आलू बहुत सड़े हुए थे कैंटीन के जिम्मेदार अधिकारी को बुला कर दिखाया गया जिस पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया एवं सुधार की बात कही कैंटीन में बड़े-बड़े हीटर लगाकर बिजली का दुरुपयोग किया जा रहा है प्रबंधन के अधिकारीयों को सतत निगरानी नहीं करते जिसके कारण कैंटीन संचालक अनियंत्रित हो चुके हैं उन्हें किसी प्रकार का भय नहीं है क्वालिटी में किसी भी प्रकार का समझौता बीएमएस बर्दाश्त नहीं करेगी इसके लिए लगातार सभी केटींन का निरंतर निरीक्षण जारी रखा जाएगा कर्मचारियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कतई नहीं होने दिया जाएगा। कैंटीन संचालक किसके संरक्षण में काम कर रहे हैं इसकी जांच होनी चाहिए आखिर इनके हौसले किसके कारण बुलंद है एक कैंटीन संचालक अपने नाम से 18 कैंटीन लेकर रखे हैं जोकि अन्य लोगों को किराया देकर किराया वसूली की करते हैं इससे गुणवत्ता प्रभावित होती है शिकायत करने पर कहा जाता है कि आप जहां शिकायत करना कर लीजिए अवैध रूप से कब्जा कर कैटरिंग का काम किया जा रहा है इसे बंद कराया जाएगा कैंटीन कि निगरानी निरंतर जारी रखी जायेगी शीघ्र ही उच्च अधिकारियों से मिलकर सारी शिकायतें की जाएगी दौरे में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी संयुक्त महामंत्री अशोक माहोर एबीशन वर्गीस संयुक्त महामंत्री सन्नी इप्पन विनोद उपाध्याय वशिष्ठ वर्मा प्रदीप पाल शारदा गुप्ता रामजी सिंह अरविंद सिंह सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Bhilai की युवती से रेप: Instagram में दोस्ती, फिर...

भिलाई। भिलाई की युवती से रेप का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम की दोस्ती भिलाई की एक युवती को भारी पड़ गई। युवक-युवती अक्सर...

CG – मंदिर का पुजारी निकला चोर: प्रसिद्ध सिद्धबाबा...

मंदिर का पुजारी निकला चोर मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले में प्रसिद्ध सिद्धबाबा मंदिर में दान पेटी की चोरी हुई थी। चोर और कोई नहीं...

CG – भाठागांव बस स्टैंड से दौड़ेगी 21 ई-बसें...

रायपुर। परिवहन सचिव एस. प्रकाश, अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर, उप परिवहन आयुक्त मनोज धुव ने आज भाठागांव अंतर्राज्जीय बस स्टैंड का निरीक्षण किया।...

ATM में तोड़फोड़: दो युवकों ने वारदात को दिया...

दुर्ग। दुर्ग के आर्य नगर स्थित अविश एडुकॉम परिसर में इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक के ATM में 21 अप्रैल रविवार को दो बदमाशों ने...

ट्रेंडिंग