बॉयफ्रेंड ने ही की थी कोचिंग के लिए कोटा गई CG की स्टूडेंट की हत्या: दूसरे लड़के से बात करती थी छात्रा… इसलिए पहली मुलाकात में हो गया था विवाद… गुस्से में आकर कर दिया मर्डर, पत्थर से सिर कुचल दिया

कोटा/रायपुर। छत्तीसगढ मूल की नाबालिग कोचिंग छात्रा के हत्यारे को गुजरात एसओजी ने पकड़ लिया है। उसकी पहचान गुजरात मूल के किशन ठाकोर के रूप में हुई है। राजस्थान के कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही बिलासपुर की 17 साल की स्टूडेंट की हत्या करने वाले युवक की पहचान पबजी गेम के जरिए हुई थी।

ऑनलाइन गैम खेलते समय युवक और स्टूडेंट इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर चैटिंग करने लगे। फिर उनकी नजदीकियां बढ़ गई थीं। इसके बाद दोनों मोबाइल में बातें करने लगे और लड़की के घर से दूर कोटा में मिलने का प्लान बनाया। पहली मुलाकात में ही युवक को पता चला कि लड़की किसी और से भी बात करती है, तब उसने अपना आपा खो दिया और पत्थर से सिर कुचलकर उसे मार डाला।

मेडिकल की तैयारी करने वाली छात्रा के लाश मिलने के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और आधार कार्ड के माध्यम से गुजरात के गांधीनगर के रहने वाले युवक किशन ठाकोर (22 साल) की पहले ही पहचान कर ली थी। गुरुवार की सुबह कोटा पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए गुजरात के लिए रवाना हो गई थी। शाम को पुलिस ने गांधीनगर से उसे हिरासत में ले लिया।

दूसरी की एंट्री ने करवाई हत्या
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि दोनों मोबाइल से बातचीत करते थे। लड़की के पढ़ाई करने के लिए कोटा आने की उसे पहले से ही जानकारी थी। यही वजह है कि यहां उसने मिलने का प्लान बनाया था। उसने पुलिस को बताया कि जब दोनों घूमने जा रहे थे, तभी उसे पता चला कि लड़की किसी और लड़के से भी बात करती है। बस इसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि किशन ने पत्थर से लड़की का सिर कुचल दिया और उसकी लाश को जंगल में फेंककर वह फरार हो गया।

कोटा से 35 किलोमीटर दूर ले गया था युवक
कोटा पुलिस आरोपी किशन से पूछताछ कर रही है। उसने बताया कि लड़की से बातचीत में उन्होंने मिलने की प्लानिंग की थी। कोटा पहुंचने के बाद उसने घूमने की योजना बनाई थी, इसलिए स्कूटी किराए पर ली थी। दोनों बातचीत करते कोटा से 35 किलोमीटर दूर बोराबास जंगल की ओर गए थे। उसे लड़की से एकदम लगाव हो गया था।

पहली ही मुलाकात में जब उसने दोनों के बीच तीसरे से भी बात करने की जानकारी दी, तब वह टूट कर गुस्से में आ गया और उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद युवक घबरा गया और लाश को जंगल में फेंककर कोटा आ गया। यहां नयापुरा से बस पकड़कर उसी रात गुजरात के गांधीनगर के लिए निकल गया।

बार-बार बयान बदल रहा है आरोपी
आरोपी किशन पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद बार-बार अपना बयान बदल रहा है। अभी तक वह हत्या के कारणों का स्पष्ट वजह नहीं बता पाया है। पुलिस आरोपी से अभी और डिटेल में पूछताछ कर रही है।

कोटा पुलिस का दावा है कि इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है। उसके बयान बदलने और छोटी सी बात को लेकर कहासुनी होने पर हत्या को लेकर पुलिस को संदेह है। यही वजह है कि उससे बारीकी से पूछताछ की जा रही है।

फैमिली का डर नहीं हो, इसलिए मिलने के लिए कोटा चुना
आरोपी किशन 22 साल का है और थर्ड ईयर में पढ़ाई करता है। उसके पिता नहीं हैं। शुरुआती जांच में सामने आया कि वह छात्रा से मिलने बिलासपुर नहीं गया, क्योंकि उसे वहां उसकी फैमिली का डर था। जब छात्रा कोटा आई तो उसने मिलने का प्लान बनाया था।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) रायपुर की टीम ने सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस सिंडिकेट से जुड़े सचिन केदार और...

CG – देह व्यापर का खुलासा: पुलिस ने पति-पत्नी...

Prostitution racket exposed क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने देहव्यापार में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सहसपुर लोहारा पुलिस ने...

दुर्ग में फिल्मी स्टाइल में शिक्षक का अपहरण: स्कूल...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुराने पैसे के लेनदेन विवाद के चलते एक शिक्षक का दिनदहाड़े...

CG – 10वीं की छात्रा की मौत का हुआ...

Death of 10th class student revealed रायपुर। रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में छात्रा की हत्या मामले का पटाक्षेप हो गया है। पिछले महीने 10वीं...