भिलाई CA ब्रांच के नए चेयरमेन बने सीए राहुल बत्रा… सीए सूरज सोनी होंगे उपाध्यक्ष, जानिए पूरी कार्यकारिणी

भिलाई। भिलाई सीए ब्रांच के नए चेयरमेन अब सीए राहुल बत्रा होंगे। रविवार को भिलाई सीए ब्रांच की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सीए भवन सिविक सेंटर में संपन्न हुआ। जिसमें सीए राहुल बत्रा ने ब्रांच के नए चेयरमेन पद की शपथ ली। उनके साथ ही सीए सूरज सोनी ने उपाध्यक्ष, सीए अंकेश सिन्हा सेक्रेटरी, सीए शिवम चौधरी कोषाध्यक्ष, सीए पायल जैन सिकासा चेयरमेन और सीए प्रदीप पाल ने कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शपथ ली।

भिलाई सीए ब्रांच के प्रथम अध्यक्ष जेएल जैन और नवनिर्वाचित सीए राहुल बत्रा

कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान चेयरमेन सीए पायल जैन ने नए चेयरमेन सीए राहुल बत्रा को कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर भिलाई सीए ब्रांच के प्रथम अध्यक्ष जेएल जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही ब्रांच के द्वारा इनकम टैक्स के विभिन्न प्रावधानों के संबंध में सेमीनार का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में रायपुर के विख्यात सीए आर.बी. दोशी उपस्थित थे। उन्होंने इनकम टैक्स के सेक्शन 43 (बी) (एच) जो कि एमएसएमई के भुगतान के प्रावधानों के बारे में है की जानकारी उपस्थितजनों को दी। इस दौरान सिकासा कमेटी ने भी शपथ ग्रहण किया जिसमें सौमिता मजूमदार, यश चौधरी, हरमन, आदित्य जैन, दीक्षा, अकांक्षा, ऋषिराज, दीपक और क्षितिज ने पद की शपथ ली।