CG जॉब्स: शासकीय ITI में 9 मई को होगा कैम्पस इंटरव्यू… जिंदल पॉवर एंड स्टील, वेल्सपुन ग्रुप सहित कई बड़ी कंपनियों में होगी भर्तियां

रायपुर। शासकीय आई.टी.आई. सड्डू , विधानसभा रोड रायपुर में 9 मई को सवेरे 10 बजे से जिंदल पॉवर एंड स्टील – वेल्सपुन ग्रुप , वेल्सपुन कार्प लिमिटेड – स्टील एंड पाईप डिविजन द्वारा कैम्पस इन्टरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। आई.टी.आई. सड्डू के प्राचार्य ने बताया कि दो वर्षीय व्यवसाय फिटर/इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक/मोटर मैकेनिक किसी एक व्यवसाय में 60 प्रतिशत अंक के साथ आई. टी. आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते है।