Sports News: 27th Senior Women’s National Football Championship में Chhattisgarh का जलवा, होम ग्राउंड में Jammu-Kasmir को 13-0 से हराया… Bhilai में हो रहे है मुकाबले… CG के दो मैच शेष, जानिए लीग में आगे जाने के लिए समीकरण; देखिये तस्वीरें

  • CG ने फर्स्ट हाफ में ही 7-0 की ले ली थी लीड
  • लीग आगे जाने के लिए छत्तीसगढ़ को जीतने होंगे शेष दोनों मैच
  • देश की अलग-अलग 6 राज्यों की टीम पहुंची है भिलाई

स्पोर्ट्स डेस्क, लाभेश घोष @ भिलाई।भिलाई के सेक्टर-1 पंत स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल मैच का आयोजन हो रहा है। शनिवार 1 अप्रैल को 27th विमेंस नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में दो मैच खेले गए। पहला मैच सुबह 8 बजे शुरू हुआ, जो छत्तीसगढ़ और जम्मू कश्मीर की टीम के मध्य खेला गया। इसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने 13-0 से शानदार जीत दर्ज की। दूसरा मैच देश की राजधानी दिल्ली और झारखंड के बिच खेला गया। जिसमें झारखंड ने दिल्ली को 3-2 से मात दी है।

CG ने फर्स्ट हाफ में ही 7-0 की ले ली थी लीड

छत्तीसगढ़ की टीम के लिए 3 गोल एम पुष्पा, 3 गोल रितिका कोर्राम, 3 गोल किरण पिस्दा, 2 गोल शुभांगी सुब्बा और 1-1 गोल निशा भोई, जागृति निर्मलकर ने किया। टीम का स्कोर फर्स्ट हाफ में ही 7-0 तक पहुंच चुका था। इस समय तक जम्मू की टीम के खिलाड़ी तमाम कोशिशों के बावजूद एक भी गोल नहीं कर पाए।

लीग आगे जाने के लिए छत्तीसगढ़ को जीतने होंगे शेष दोनों मैच

जम्मू कश्मीर के लिए सेकंड हाफ में टीम के लिए कुछ उम्मीद भी बनी, जिससे छत्तीसगढ़ की खिलाड़ियों ने बेहतर डिफेंड की बदौलत नाकाम कर दिया। अंतिम समय तक जम्मू की टीम कोई गोल नहीं कर पाई और उसे छत्तीसगढ़ से करारी हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि छत्तीसगढ़ की टीम ने पूरे लीग में तीन मैच खेले हैं, जिसमें से पहले के दो मैच में हार मिली है। यह पहला मैच रहा जिसमें टीम ने एकतरफ जीत हासिल की। 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ का मैच लद्दाख से है और 7 अप्रैल को दिल्ली से मुकाबला है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए छत्तीसगढ़ को आने वाले दोनों मैच में बड़े मार्जिन से जीत अर्जित करनी होगी।

देश की अलग-अलग 6 राज्यों की टीम पहुंची है भिलाई

आपको बता दे कि, देश की 6 अलग-अलग राज्यों की टीम भिलाई में नेशनल लेवल के फुटबॉल लीग मैच खेलने के लिए पहुंची है। छत्तीसगढ़ 27 वा महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए लद्दाख, दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर एवं मध्य प्रदेश के खिलाड़ी भिलाई में पहुंचे है। प्रतिदिन मैच का आयोजन किया जा रहा है। 8 अप्रैल को फाइनल मैच खेला जाएगा और लीग समाप्त होगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नगर निगम दुर्ग के सभापति को जान से मारने...

भिलाई। दुर्ग से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नगर निगम सभापति को जान से मारने की धमकी मिली है। इतनी ही नहीं उनकी...

जुए की फड़ पर पुलिस की दबिश, 17 जुआरी...

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरताल में कृषि प्लाट में खुलेआम जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया...

MP में भीषण सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के तीन...

शहडोल। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा...

CG Crime: महिलाओं से दोस्ती कर बनाता था अश्लील...

कोंडागांव। महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी अमान वीरानी को गिरफ्तार कर न्यायिक...