Bhilai Times

CGPSC Peon Exam: अब भृत्य पद की परीक्षा लेगा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग… 80 पदों के लिए विज्ञापन जारी… 8वीं पास कर सकते है अप्लाई

CGPSC Peon Exam: अब भृत्य पद की परीक्षा लेगा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग… 80 पदों के लिए विज्ञापन जारी… 8वीं पास कर सकते है अप्लाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने एक विज्ञापन जारी किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग के भृत्य पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग में भृत्य के 80 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है। जिसके लिए आवेदन भरने की तिथि 8 जून दोपहर 12 बजे से 2 जुलाई रात 12 बजे तक रहेगी।

विज्ञापन जारी होने के साथ ही प्रथम चरण की परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी गयी है। 25 सितंबर को प्रथम चरण की परीक्षा होगी। पीएससी अब तक डिप्टी कलेक्टर,डीएसपी,समेत सिविल पदों की परीक्षा लेता आया है। पीएससी जब सिविल सर्विसेस के लिए भर्ती परीक्षा लेता है तब क्लास टू के अतिरिक्त नायब तहसीलदार, सहायक जेल अधीक्षक, जीएसटी इंस्पेक्टर,आबकारी उपनिरीक्षक आदि क्लास थ्री के भी पद होते हैं।

सिविल सर्विसेस के अतिरिक्त भी पीएससी अलग से द्वितीय श्रेणी के कई पदो जैसे सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, सहायक संचालक रेशम,नियंत्रक नापतौल, परिवहन अधिकारी,असिस्टेंट प्रोफेसर आदि के पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करता है।

ये होगी शैक्षणिक योग्यता:- परीक्षार्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास रखी गई हैं। इसके साथ ही उन्हें साईकिल चलाना अनिवार्य रूप से आना चाहिए। साथ ही शुद्धलेखन की परीक्षा भी उतीर्ण होनी चाहिए। हालांकि आयोग ने स्पष्ट किया है कि दी गयी शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम हैं।

आयोग अभ्यर्थी का चयन न्यूनतम योग्यता या अधिकतम योग्यता, या दोनो के आधार पर या लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा के आधार पर कर सकता है। परीक्षा के लिए राज्य के 28 जिलो में सेंटर बनाये गए हैं।

नोटिफिकेशन देखे


Related Articles