भिलाई। छत्तीसगढ़ राज ठेठवार (यादव) समाज भिलाई नगर का 32 वा वार्षिक मिलन समारोह पारिवारिक सम्मेलन एवं युवक युवती परिचय 2 फरवरी 2025 सुबह 9 बजे से ठेठवार सदन प्रगति नगर रिसाली भिलाई में सम्पन्न हुआ आज के इस कार्यकम में आसपास से समाज जन बड़ी संख्या में शामिल होकर आयोजन की सराहना करते हुवे आगे इसी तरह निरंतर समाज में आयोजन होते रहना चाहिए इससे समाज संगठन मजबूत होता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि पप्पू चंद्राकर, विशिष्ट अतिथि गुलेंद्र यादव प्रांताध्यक्ष राजिम महासभा निशा देवेंद्र यादव जोन अध्यक्ष रायपुर धर्मेंद्र भगत पार्षद रिसाली रिवेन्द्र यादव पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष जिला दुर्ग नंद किशोर यादव बालोद राज ठाकुर राम यादव राजिम महासभा मनीराम यादव महासचिव रायपुर राज अपनी उपस्थिति दिए। कार्यक्रम की शुभारंभ इष्टदेव राधाकृष्ण की पूजा अर्चना कर समाज से टापटेन,गोल्ड मेडिक छात्र छात्राओं का यादव गौरव रत्न से सम्मानित किया गया। बड़ी संख्या में विवाह योग्य युवक युवती अपना परिचय देने आज के इस आयोजन में सम्मिलित हुवे,बालोद राज नंद किशोर यादव जी ने समाज में संगठन की मजबूती पर अपनी बात रखे माननीय गुलेंद्र यादव कार्यक्रम की सराहना करते हुवे आगे भी हर सहयोग मेरे द्वारा मिलता रहेगा ये शुभकामनाएं दिए निशा देवेंद्र यादव जी ऐसे आयोजन पर हमारे आसपास की भी राज पार को सम्मिलित करे ताकि हम एक दूसरे से प्रेरणा लेकर अपने राज पार में इसी तरह का आयोजन रख पाए अपनी बाते रखे अंतिम में पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष रिवेन्द्र यादव जी शिक्षा के साथ समाज में इस तरह का आयोजन बहुत जरूरी हे यह पारिवारिक मिलन समारोह के साथ समाजिक मिलन समारोह भी हो जाता है ऐसे आयोजन से एक दूसरे परिचय होते है इनसे संगठन के साथ समाज भी मजबूत होता हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन महासचिव बिरेंन्द्र कुमार यदु ने किया कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए भिलाई नगर के प्रमुख अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार यदु महासचिव बिरेंन्द्र यदु कोषाध्यक्ष घनश्याम सिंह यादव युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सत्येंद्र यादव महासचिव सूर्यकांत यादव कोषाध्यक्ष राजू यादव महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरोज यदु महासचिव मंजू यादव कोषाध्यक्ष सत्यभामा व भिलाई नगर समस्त पदाधिकारी स्वजातीय अपनी उपस्थिति दिए शंकर लाल यादव खेम सिंह यादव उमाशंकर यादव मलागर यादव कोमल यादव जयेंद्र यादव गजेंद्र यादव राजेंद्र यादव पुखराज यादव सचिन यादव मोहन यादव लोकचंद यादव संदीप यादव नीरज यादव आशीष यादव प्रमोद यादव वंदना यादव श्रवण कुमार यादव कृष्ण कुमार यादव उपस्थित थे।


