नई दिल्ली। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. 12-14 साल के बच्चों को Corbevax वैक्सीन लगाई जाएगी. Corbevax को Biological E Limited कंपनी ने बनाया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही 60 साल से ऊपर के सभी लोग अब बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. अभी तक भारत में हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60+ जिन्हें कोई comorbidity हैं, उनको ही वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही थी.
बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित- मनसुख मांडविया
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है. साथ ही 60 से अधिक उम्र के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे. उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी अपील की.
बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित!
मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है।
साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे।
मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएँ।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 14, 2022
अभी 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों को लगाई जा रही थी वैक्सीन
भारत में 3 जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. पहले चरण में 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन हो रहा है. अब 12 से 14 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है.
भारत में क्या है कोरोना की स्थिति?
भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 2,503 मामले सामने आए हैं. वहीं, 4,377 लोग ठीक हुए हैं. जबकि 27 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में एक्टिव केस 36,168 रह गए हैं. यह 675 दिन में सबसे कम हैं. वहीं, 680 दिन में कोरोना के केस भी सबसे कम मिले हैं. देश में अब तक 180 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं.
View this post on Instagram