Bhilai Times

Chhattisgarh में Congress का Master Stroke: दिवाली के दिन CM भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान… कांग्रेस की सरकार बनने पर हर महिला को 15 हजार प्रति वर्ष देने की घोषणा

Chhattisgarh में Congress का Master Stroke: दिवाली के दिन CM भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान… कांग्रेस की सरकार बनने पर हर महिला को 15 हजार प्रति वर्ष देने की घोषणा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दूसरे चरण की वोटिंग महेज कुछ दिन दूर हैं. कांग्रेस ने एक और घोषणा करते हुए मास्टर स्ट्रोक खेल हैं. दिवाली के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर ग्रह लक्ष्मी योजना के तहत हर महिला को सलाना 15 हजार रुपए सालाना सरकार देगी.

सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा, आज दीपावली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी जी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से प्रदेश की महिला शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. कांग्रेस सरकार बनने पर विवाहित, अविवाहित दोनों तरह की महिलाओं को राशि मिलेगी.

वहीं इससे पहले कांग्रेस ने घोषणा पत्र में 3200 रुपए में प्रति क्विंटल धान खरीदने, किसानों का कर्जमाफ करने, केजी टू पीजी तक मुफ्त शिक्षा की घोषणा की गई है. इसके अलावा कांग्रेस ने साढ़े 17.5 लाख गरीब परिवार को आवास देने की भी बड़ी घोषणा की है.


Related Articles