छत्तीसगढ़ में अब बहादुर कलारिन के नाम पर अलंकरण समारोह: पाटन में डड़सेना कलार समाज के कार्यक्रम में CM भूपेश ने किया ऐलान

भिलाई। छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज के महासंघ में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज की नायिका बहादुर कलारिन के नाम पर सम्मान आरंभ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित अलंकरण समारोह में यह सम्मान दिया जाएगा।

सम्मान के रूपरेखा के संबंध में विस्तार से प्रस्ताव देने के लिए उन्होंने समाज के पदाधिकारियों से कहा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केसरा में समाज के आग्रह पर 25 लाख रुपए सामुदायिक भवन के लिए देने की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 20 लाख रुपये समाज द्वारा स्थापित बहादुर कलारिन महाविद्यालय के लिए भी देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना एवं गौठान मॉडल को पूरे देश में अपनाया जा रहा है। झारखंड ने इसे इसी प्रारूप में स्वीकार किया है । यहाँ के गौठान को देखने देशभर से प्रतिनिधिमंडल आ रहे हैं। यह ग्रामीण विकास के सशक्त मॉडल के रूप में स्थापित हुआ है अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि गौठान को ग्रामीण आजीविका केंद्र के रूप में स्थापित किया जा रहा है। इनके उत्पादों के विक्रय के लिए सीमार्ट में व्यवस्था की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मुख्य जोर वैल्यू एडिशन को लेकर है हमारे वनोपज को जब हमारे लोग प्रोसेस कर के ब्रांड के रूप में बेचेंगे तो उसकी अच्छी आर्थिक आय हासिल कर सकेंगे। कोंडागांव के तिखुर का उदाहरण भी उन्होंने दिया। पहले तिखूर छत्तीसगढ़ में हमेशा व्रत के दौरान उपयोग होता था अब इसकी पहचान देशभर में हो गई है। हमारे वनोपज में कमाल का स्वाद और पौष्टिक गुण हैं। हमने इनका मूल्य संवर्धन किया और अब इससे बड़ी लाभ की संभावनाएं वनोपज संग्राहकों के लिए बनी है।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि बोरेन्दा की बाड़ी में महिलाओं ने 12 लाख रुपए की आय हासिल की है। यह नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना का कमाल है कि ग्रामीण क्षेत्र तेजी से आर्थिक विकास की दिशा में बढ़ रहे हैं। सिन्हा समाज की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज ने अपनी एकजुटता से अपने लोगों को आगे ले जाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। इस मौके पर बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने भी अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की गोधन न्याय योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से बड़े पैमाने पर लोगों को आर्थिक आय के अवसर हासिल हुए हैं। महासंघ को संघ के अध्यक्ष श्री दीपक सिन्हा ने भी संबोधित किया। साथ ही रिसाली की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा ने भी सभा को संबोधित किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग