बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण होने वाला है। बालोद जिले के ग्राम परसतरई में दिल्लीवार कुर्मी समाज के अधिवेशन के अंतिम दिन 19 फरवरी को मुख्य अतिथि के रूप में CM भूपेश बघेल पहुंचेंगे। सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी के अलावा वे यहां छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का भी अनावरण करेंगे।

मूर्ति स्थापना के लिए विधायक कुंवर सिंह निषाद द्वारा मंच बनाया जा रहा है। गुंडरदेही क्षेत्र घोषित राशि से स्थापित साढ़े 5 फीट के विधायक कुंवर सिंह निषाद द्वारा की विशाल शिवाजी की मूर्ति का घोषित राशि से उक्त मूर्ति की अनावरण भी वे करेंगे। इस कार्यक्रम स्थापना की जा रही हैं।

दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज का समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ राजेंद्र वार्षिक अधिवेशन 17, 18 व 19 हरमुख करेंगे। वही विधायक फरवरी को ग्राम परसतरई में गुंडरदेही व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। समाज के महामंत्री अशोक देशमुख, उपाध्यक्ष यशवंत दिल्लीवार, सर्किल रौना के अध्यक्ष दिलीप देशमुख, सचिव कुलेश्वर देशमुख सहित समाज के अनेक लोग इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे कुलेश्वर देशमुख ने बताया कि आयोजन की तैयारी अंतिम चरण पर है मंच का निर्माण भी अंतिम चरण पर है एक-दो दिन में मूर्ति यहां पर स्थापित कर दी जाएगी।


