CG – कोल कंपनी के संचालक ने महिला कर्मचारी से किया रेप: 4 साल तक करता रहा दुष्कर्म… 2 बार हुई प्रेग्नेंट तो कराया एबॉर्शन… नौकरी छोड़ने पर भी गन दिखाकर दिया धमकी, अब आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में रेप कर वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोल कंपनी संचालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। संचालक ने अपने स्टाफ की महिला कर्मी से पहले रेप किया। इसके बाद उसका न्यूड वीडियो बनाकर उसे डरा-धमका कर चार साल तक लगातार दुष्कर्म करता रहा। संचालक की हरकतों से त्रस्त होकर युवती ने जब नौकरी छोड़ दी, तब उसने पिस्टल अड़ाकर धमकाना शुरू कर दिया। आखिरकार, किसी तरह युवती ने हिम्मत जुटाई और पुलिस तक पहुंची। मामला सिविल लाइन थाने का है।

जानकारी के मुताबिक बिल्हा थाना क्षेत्र की 27 वर्षीय युवती सिविल लाइन क्षेत्र में रहती थी। वह तेलीपारा स्थित बजरंग कॉम्प्लेक्स स्थित AR कोल ट्रेडिंग कंपनी में मार्च 2018 से एकाउंटेंट का काम कर रही थी। कंपनी ने उसे रहने के लिए विनोबा नगर स्थित ऊषा टावर में फ्लैट भी दिया था। उसके नौकरी जॉइन करने के कुछ दिन बाद से कोल ट्रेडिंग कंपनी के संचालक रामजीत सिंह की बुरी नजर उस पर पड़ गई थी।

युवती ने पुलिस को बताया कि कोल ट्रेडिंग कंपनी के संचालक रामजीत सिंह की बुरी नजर उस पर शुरू से थी। मार्च 2018 में काम शुरू करने के एक माह के भीतर ही संचालक रात में उसके फ्लैट पहुंच गया। फिर रेप किया और मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। इसके बाद से ब्लैकमेल कर चार साल तक दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान किसी को बताने पर हत्या करवाने की धमकी दी।

लगातार चार साल तक दुष्कर्म करने के दौरान युवती दो बार प्रेग्नेंट भी हो गई थी, तब कोल कंपनी के संचालक ने उसका अबार्शन करा दिया। युवती के मना करने पर उसका VIDEO वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। उसकी हरकतों से तंग आकर युवती ने नौकरी छोड़ दी और ऑफिस जाना भी बंद कर दी थी। इसके बावजूद संचालक उसे धमकी देकर बुलाता रहा। युवती के मना करने पर उसने गन भी तान दी थी।

चार साल तक युवती कोल कंपनी के संचालक की प्रताड़ना सहती रही। काम छोड़ने के बाद भी उसने पीछा नहीं छोड़ा, तब युवती ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची और TI परिवेश तिवारी से आप बीती बताई। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोल ट्रेडिंग कंपनी के संचालक आरोपी रामजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG ब्रेकिंग: 22 नक्सली मुठभेड़ में ढेर… दो अलग-अलग...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फर पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में...

दुर्ग में ड्रग्स से संबंधित मामलों की जांच पर...

दुर्ग। दुर्ग में बुधवार 19 मार्च 2025 को महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर, भिलाई में दुर्ग और राजनांदगांव रेंज के पुलिस अधिकारियों और...

छत्तीसगढ़ में पकड़ाया फर्जी पत्रकारों का गैंग: सरकारी कर्मचारियों...

CG कबीरधाम। कबीरधाम पुलिस ने सरकारी कर्मचारियों को ब्लैकमेल कर अवैध उगाही करने वाले कथित पत्रकारों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों द्वारा झूठी...

CG – जंगल में मिले शव के अधजले टुकड़े,...

CG क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के जंगल में अधजले शव के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई है. शव के पास लाल रंग...

ट्रेंडिंग