कमिश्नर साहब, आपके दिए निर्देशों का असर नहीं हो रहा…तभी तो बार-बार कहने के बावजूद नहीं हो रहा ठगड़ा बांध का काम, ठेकेदार और इंजीनियर्स कर रहे मनमानी

दुर्ग। ठगड़ा बांध…करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं यहां सौंदर्यीकरण के नाम पर। लेकिन काम कछुआ गति से चल रहा है। जो भी कमिश्नर रहे, वो बार-बार निर्देश देते लेकिन काम कुछ नहीं होता। इसीलिए कहना पड़ रहा है कि कमिश्नर साहब आपके निर्देशों का असर नहीं हो रहा है। बार-बार कहने के बावजूद अफसर ही आपकी बातें नहीं सुन रहे हैं।

दरअसल, नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय,भवन अधिकारी प्रकाश चंद थवानी और ठेकेदारों के साथ निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत ठगड़ा बांध निर्माण सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया।आयुक्त ने कहा कि फूड जोन में विविध तरह का आप्शन उपलब्ध होने से यहां सैर सपाटे के लिए आने वाले लोग आनंद भी उठा सकेंगे।


उन्होंने अधिकारियों के साथ पहुंचकर ठगड़ा बांध में चल रहे निर्माण एवम सौंदर्यकरण कार्य का अंतिम छोर तक जायजा लिया साथ ही उन्होंने कहा कि ठगड़ा बांध का लोकेशन बहुत शानदार है।इसके बगल में जैव विविधता पार्क है। चारों ओर पेड़ पौधे लगाने को कहा सुबह और शाम का समय गुजारने के लिए यह बेहद आदर्श स्थल साबित होगा। यहां पहुंचने वाले लोगों के लिए यह सुकून का अनुभव हो और वह शाम बिताने बार-बार यहां आना चाहे इसके लिए लैंडस्कैपिंग बेहद खास रखें।

उन्होंने कहा कि किसी भी सरोवर का सबसे खास हिस्सा उसका आइलैंड होता है अतः इसके लैंडस्कैपिंग पर विशेष रूप से ध्यान दें। इसके निर्माण में अन्य उद्यानों में जिस तरह से खूबसूरत प्रयोग किए गए हैं उनका भी ध्यान रखें। लाइटिंग की व्यवस्था बेहतर हो ताकि शाम के वक्त लाइटिंग तथा शानदार लैंडस्कैपिंग से पूरा व्यू निखर जाए। एप्रोच ब्रिज का किया जा रहा निर्माण

,निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि लैंड स्कैपिंग के लिए विशेष रुप से ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही ठगड़ा बांध के आईलैंड तक पहुंचने का अनुभव भी बहुत सुंदर होगा, इसके लिए जो ब्रिज बनाया जा रहा है वो एप्रोच ब्रिज आठ फीट चौड़ा है। इस एप्रोच ब्रिज का तल पारदर्शी होगा। पारदर्शी होने के चलते एप्रोच ब्रिज और आईलैंड की खूबसूरती और निखर जाएगी।

ब्रिज से पैदल गुजरने वाले लोगों को नीचे का सरोवर देख कर बहुत खुशी होगी। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठगड़ा बांध निर्माण कार्यो के लिए काम करने वालो की संख्या बढ़ाये,ताकि निर्माण कार्य जल्द पूरा हो सके। ठगड़ा बांध में बन रहें आईलैंड के विकास कार्य में हो रहें देरी को लेकर उन्होंने ने इंजीनियर व ठेकेदार को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। ठगड़ा बांध के बीच में आइलैंड बनाया गया है। यहां तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड बनाया जा रहा है।

यहां लैंड स्केपिंग, गार्डनिंग,चौपाटी, रिटेनिंग वॉल, किडस जोन इनलेट वॉल, आउट लेट वॉल,पार्किंग बाउंड्रीवाल, सहित अन्य कार्य पूरे कर लिये गए हैं। उद्यान लाइट, झूले और फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। यहां योग सेंटर, मार्निंग वॉक जोन, बोटिंग, पाथवे, घाट निर्माण, गार्डनिंग सहित अन्य सुविधाएं भी होगी।