राजनांदगांव में संगठन को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस: महासचिव सिसोदिया ने ली कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक…डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए दिए जरूरी निर्देश

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार जिला कांग्रेस प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री अरूण सिंह सिसोदिया ने नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य, कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक लेकर जिले में डिजिटल सदस्यता अभियान को गति देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान किए।


जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी की अगुवाई में आयोजित बैठक में जिले भर से कांग्रेस के पदाधिकारी एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक के विषय में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी चीफ इनरोलर बनाया जाना है जिससे सदस्यता अभियान में और तेजी आएगी अतः हम सबको अब निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को डिजिटल सदस्यता अभियान में जोड़कर उनके माध्यम से भी सदस्यता अभियान के लक्ष्य को गति प्रदान करना है।

पूर्व में मैनुअल सदस्यता अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा 18200 सदस्य बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सूची प्रस्तुत की जा चुकी है। लगभग 8000 सदस्य की सूची संकलित और हो गई है और उसके पश्चात जिले से लगभग 35000 सदस्यों को मैनुअल सदस्यता ग्रहण कराने का जो लक्ष्य था, उसे पूर्ण किया जावेगा और साथ ही साथ बूथ स्तर पर हम डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए भी तैयार हैं।

प्रदेश महामंत्री एवं जिला प्रभारी अरुण सिंह सिसोदिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल सदस्यता अभियान हमारे कार्यों का आईना है कि हमने कितने सदस्य बनाएं हैं। यह हमें एवं शीर्ष नेतृत्व को एक क्लिक में पता चल जाएगा। अतः इस काम में कोताही नहीं बरतें और हम सब पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से डिजिटल सदस्यता अभियान में जुड़ जाएं।

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली जनहितकारी सरकार है एवं सहज सरल व्यक्तित्व के धनी आदरणीय मोहन मरकाम जी का संगठन में हमें नेतृत्व मिला है यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है सत्ता के कार्य और संगठन की लगन शीलता से हम डिजिटल सदस्यता अभियान के लक्ष्य को अवश्य पूरा करेंगे। यह मेरा विश्वास है क्योंकि मैंने जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों की कार्य क्षमता को नजदीक से देखा है अतः मैं कह सकता हूं कि राजनांदगांव मैनुअल की तरह डिजिटल सदस्यता अभियान में भी अपना शीर्ष क्रम स्थापित करेगा।

बैठक को संबोधित करते हुए अंतव्यवसाय विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पटीला ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में उत्साह का संचार किया एवं डिजिटल सदस्यता अभियान में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर हम सब आप सब के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही। विधायक एवं अनुसूचित जाति प्राधिकरण के अध्यक्ष भुवनेश्वर बघेल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में ब्लॉक अध्यक्षों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देने को आश्वस्त किया। विधायक छन्नी साहू ने भी अपने उद्बोधन में स्वयं धरातल पर जाकर सदस्यता अभियान में सहयोग देने की बात कही। बैठक में सभी ब्लॉक अध्यक्षों को अपनी बातें रखने का भी अवसर दिया गया। जिससे धरातल पर काम करने वालों की मंशा से भी बैठक में उपस्थित कांग्रेस जन अवगत हुए बैठक में नवनियुक्त एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अमर झा का स्वागत एवं सम्मान भी किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से महापौर हेमा देशमुख,पूर्व विधायक गिरवर जघेल पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अलाली राम यादव, कमलजीत सिंह पिंटू ,सुदेश देशमुख, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रामछतरी चंद्रवंशी नगर पालिका खैरागढ़ के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष रज्जाक खान डोंगरगढ़ अध्यक्ष सुदेश मेश्राम चौकी नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या ताम्रकार उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम ब्लॉक अध्यक्षगण कोमल साहू, संजीव गोमस्ता रमेश साहू, रामकुमार पटेल, चेतन साहू, रितेश जैन, अनिल मानिकपुरी, घनश्याम देवांगन, हीरा सोनी, रतन यादव, अब्दुल खान, सुरेशसिन्हा,यशोदा वर्मा जिला पंचायत सदस्य अंगरेश्वर देशमुख, हर्षिता स्वामी, महेंद्र यादव, वीरेंद्र मसिया, रजभान लोधी, संध्या देशपांडे, मोती साहू रूपेश दुबे, भागवत साहू चित्रलेखा वर्मा, रमेश जैन, सूर्यकुमार खिलाड़ी, चुम्मन साहू, जितेंद्र भाटिया, मदनसाहू,नरेश शुक्ला, राहुल तिवारी, दुर्गेश द्विवेदी, अजय मारकंडे, राजेंद्र जुरूसिया, विनोदताम्रकार,केशव यादव, संजय मुटकुरे, शिशुपाल भारती, रफीक खान, विपिन गोस्वामी, टिंकू साहू, ललिता साहू, दिलीप ओगरे, शैलेंद्र छतरी, प्रकाश ठाकुर, वीरेंद्र मुक्ति, सुजीत ठाकुर, दामिनी साहू, अंजू घावडे, बबलू सेन पूरन सारथी, किरण झा, रतन सिंगी, मोहित रजक गोपीचंद गायकवाड, खोम लाल वर्मा, दीपक देवांगन दिलीप राजपूत ,भरत चंद्राकर ,रामू नेताम, गीता लाल वर्मा, लोकेश्वर, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे बैठक का संचालन महामंत्री पंकज बांधव ने किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

साय कैबिनेट ब्रेकिंग: विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म… बैठक...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे कई फैसले लिए...

रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर सुसाइड केस : पति का था...

बिलासपुर. रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि...

रायपुर में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म,...

रायपुर। राजधानी रायपुर में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. 40 वर्षीय रिश्तेदार ने वारदात को अंजाम दिया...

CG Crime : ज्वेलरी शॉप में घुसे नकाबपोश बदमाश,...

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में गोली चलने से शहर में हड़कंप मच गया है. दो नकाबपोश बदमाश बरड़िया ज्वेलरी शॉप में लूट की नीयत...

ट्रेंडिंग