छावनी में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल: विधायक देवेंद्र यादव ने रखी निर्माण के लिए नींव…रहवासियों ने सीएम भूपेश और विधायक देवेंद्र के लिए लिखा-THANKYOUCM

भिलाई। औद्योगिक क्षेत्र छावनीवासियों ने आज भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का भव्य तरीके से स्वागत किया। छावनीवासी विधायक यादव के वार्ड आगमन पर हाथों में बैलून और स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर जगह जगह खड़े थे। विधायक जैसे जैसे आगे बढ़ते गए बच्चे बुजुर्ग और महिलाओं ने बैलून उड़ाकर उनका स्वागत किया।

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल की सौगात देने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक देवेन्द्र का आभार जताया। thankyoucm, thankyoubhupesh baghel, thankyoumla devendrayadav लिखा हुआ था। वार्ड वासियों के अभूतपूर्व स्वागत के साथ विधायक देवेन्द्र ने आज स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का आधारशिला रखी।

गौरतलब है भी छावनी ओधोगिक क्षेत्र वार्ड 41 के लक्ष्मण नगर संतोषी के समीप ज्योतिष कलश भवन निर्माण किया जाएगा। करीब 5 लाख की लागत से भवन का निर्माण किया जाना है। जिसका भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ मुख्य अतिथि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव रहे।

छावनीवासियों ने विधायक देवेन्द्र यादव से मंदिर में ज्योति कलश भवन बनाने की मांग की थी। मांग के बाद विधायक ने तत्काल पहल की और मंदिर के लिए स्वीकृति दी। जिसके जल्द निर्माण किया जाएगा। विधि विधान से भूमिपूजन किया गया।

इससे पहले जब विधायक पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर लोककर्म प्रभारी व विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, पूर्व पार्षद तुलती पटेल, ब्लॉक कांग्रेस डी कामराजु, अजय नारायण,वीरेंद्र बंजारे सहित पार्षद व सैकड़ों वार्डवासी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

समाधान शिविर में ग्रामवासियों का जल्द बना राशन कार्ड,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 08 अप्रैल से 31 मई तक सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार...

दुर्ग में CMO सस्पेंड: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई,...

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विभागीय कार्यों में रूचि नहीं लेने के कारण दुर्ग जिले के भिंभौरी नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य...

अवैध अतिक्रमण पर दुर्ग निगम का लगातार दूसरे दिन...

दुर्ग। दुर्ग निगम की टीम लगातार एक्शन पर है। आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर आज कार्रवाही के दूसरे दिन भी अमले ने इंदिरा...

रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-वे के कार्यों का डिप्टी CM ने किया...

रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज रायपुर से कांकेर जाते समय अभनपुर में निर्माणाधीन रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-वे के कार्यों का...

ट्रेंडिंग