भिलाई। भिलाई में टेनिस बॉल क्रिकेट के दो बड़े टूर्नामेंट की शरुआत हो गई है। रात्रि कालीन कॉरपोरेट और मोहल्ला क्रिकेट लीग के सभी मुकाबले सेक्टर-1 क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह सेक्टर-1 क्रिकेट स्टेडियम में रखा गया था। मुख्य अतिथि इंद्रजीत सिंह छोटू के द्वारा समस्त टीमों को टी-शर्ट प्रदान की गई।

- पहला मैच दुर्ग पुलिस विरुद्ध एबिस ग्रुप के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर एबीस ग्रुप में छेत्र रक्षण करने का फैसला किया बैटिंग करते हुए ग्रुप पुलिस ने निर्धारित 8 ओवरों में 80 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबिस की टीम आठ ओवर में 70 रन ही बना पाई।
- दूसरा मैच हमसफर एवं साईं राम ग्रुप के मध्य खेला गया टॉस जीतकर हमसफर इवेंट्स ने फिल्डिंग करने का फैसला लिया साईं राम के अभय के 10 सत्यम के 14 रनों की बदौलत 8 ओवर में 74 रन बना पाए हमसफर की तरफ से मनप्रीत के 30 रन एवं अरमान शर्मा के 34 रनों की बदौलत बहुत ही आसानी से हमें जीत लिया।

- तीसरा मैच सेक्टर-4 विरुद्ध सेक्टर-1 के मध्य खेला गया टॉस जीतकर सेक्टर-4 ने फील्डिंग करने का फैसला लिया सेक्टर-1 की तरफ से विभा साहू ने 73 रनों की शानदार पारी खेली अपनी टीम का स्कोर 94 रन बनाया संघर्षपूर्ण मुकाबले में सेक्टर-4 ने लक्ष्य को पूरा कर लिया।
मैच के स्कोर धनंजय कॉमेंटेटर नम्रता सेन एवं माधव थे। इसकी जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन ने दी।

रात्रि कालीन मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता
- पहला मैच हुडको एवं बालाजी नगर के मध्य खेला गया टॉस जीतकर बालाजी नगर ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया 8 ओवरों में मोहित के 27 रनों की बदौलत हुडको टीम ने 51 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालाजी नगर की टीम ने आसानी से छह विकेट के नुकसान पर मैंच जीत लिया।
- दूसरा मैच नगर निगम भिलाई वर्सेस नगर निगम ठेकेदारों के मध्य खेला गया। ठेकेदारों द्वारा टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया गया। बल्लेबाजी करने उतरी नगर निगम भिलाई ही टीम ने सृजन के 45 विकास के 34 रनों की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 106 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ठेकेदारों की टीम पाशा के अट्ठारह वह अंगद के 25 रनों की बदौलत 61 रन ही बना पाई।

- तीसरा मैच एसआरजी बैंक विरुद्ध छत्तीसगढ़ डॉक्टरों के मध्य खेला गया टॉस जीतकर डॉक्टरों द्वारा क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया गया सीआरजी बैंक द्वारा आयुष शुक्ला के 18 अनुराग के 13 रनों की बदौलत 72 रन का स्कोर बनाया गया लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ डॉक्टरों की टीम 53 रन ही बना पाई।
- चौथा मैच वृंदा नगर एवं संतोषी पारा के मध्य खेला गया टॉस जीतकर बिंदा नगर क्षेत्र क्षण करने का फैसला किया संतोषी पढ़ाने मिलन के 39 रनों की शानदार पारी की बदौलत 71 रन बनाए संघर्षपूर्ण मैच में वृंदा नगर की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 69 रन ही बना पाई। मैच के अंपायर शकील प्रसाद हरिशंकर एवं संतोष थे। स्कोरर धनंजय, कमेंट्री मोहित ने की। इसकी जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन ने दी।

देखिये शेड्यूल :-



