निगम कराएगा तालाब की सफाई: चार दशक पुराने पानी को खाली कर भरा जाएगा नया पानी, लोगों को मिलेगी राहत

रिसाली। समस्याओं का जायजा लेने नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन बुधवार को गांधी चैक वार्ड 2 पहुंचे। उन्होंने विशेष गैंग लगाकर लगातार 4 दिनों तक नाला सफाई करने निर्देश दिए। दरअसल बारिश के दिनों में यहां का नजारा टापू के सामान होता है।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कहा बस्ती नीचे बसा हुआ है। नाला में बारिश का पानी पूर्ण रूप से निकल जाए यह संभव नहीं, लेकिन अगर कच्ची नाली के माध्यम से पानी नाला तक पहुंच जाए तो नागरिकों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने नाला की सफाई विशेष गैंग लगाकर आज से सफाई करने निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि रूआबांधा उत्तर के गांधी चैक के निकट बारिश का पानी भर जाता है। लगभग 50 घरों में पानी प्रवेश कर जाता हैं तेज बारिश होने पर लगभग 200 लोगों को रतजगा करना पड़ता है। आयुक्त ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष स्थिति निर्मित न हो इसलिए तत्काल सफाई कार्य शुरू करने निर्देश दिए है।

खुद निकलवाया मलबा
माॅर्निंग विजिट के दौरान वार्ड 2 की नाली बजबजाती दिखी। इस पर आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों को मौके पर बुलवाया और अपनी उपस्थिति में नाली से मलबा निकलवाया उन्होंने सफाई कर्मचारियों को नियमित नाली सफाई करने निर्देश दिए है।

रूआबांधा तालाब का गंदा पानी निकालने लगाया पंप
रूआबांधा बस्ती के लिए एक मात्र निस्तारी तालाब को सहेजने कवायद शुरू कर दी गई है। लगभग 4 दशक से भरे पानी को खाली किया जा रहा है, ताकि बारिश में तालाब भरा जा सके तालाब का पानी उपयोग के लायक नहीं है। पानी से दुर्गन्ध उठने लगा है। आयुक्त ने कहा कि पानी भरने तालाब किनारे लगे बोर को भी शुरू किया जाएगा। पानी के बदलने से लोगों को गंदा पानी से मुक्ति मिलेगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

वर्ल्ड मलेरिया डे: भिलाई निगम ने जोन 1 और...

भिलाई। भिलाई निगम द्वारा गुरुवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर भिलाई निगम सभागार में कार्यशाला में आयोजित की गई। इस दौरान निगम...

CG के कांग्रेस नेता के करीबी पर लगा लाखों...

भिलाई। भिलाई में कांग्रेस नेता पर नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है। कांग्रेस नेता का नाम अमन‌दीप सोढ़ी है। जिन...

गंदगी फैलाने वाले हो जाएं सावधान! भिलाई आयुक्त के...

भिलाईनगर। नगर पालिका निगम भिलाई की टीम क्षेत्र में नियम विरुद्ध कार्य अथवा निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।...

ट्रेंडिंग