शिवनाथ नदी में कपल ने लगाई छलांग: युवती अभी तक लापता… युवक तैरकर निकला बाहर; जानिए पूरा मामला

– दोनों ने ITI में की थी एक साथ पढ़ाई

– बाइक खड़ी करने के बाद दोनों ने लगाई छलांग

– NDRF लड़की की तलाश में जुटी हुई है

बलौदाबाजार। शिवनाथ नदी में एक युवक और एक युवती ने छलांग लगा दी। आत्मघाती कदम उठाने की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही हैं। दरहसल बलौदाबाजार जिले में लिमतरा पुल से प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी, लेकिन 2 किलोमीटर दूर झाड़ियों में फंसा युवक तैरकर खुद बाहर निकल आया। लेकिन युवती का कोई अता-पता नहीं है। लापता युवती की तलाश के लिए सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। घटना शनिवार शाम करीब सवा चार बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पूरा मामला सिमगा थाने की लिमतरा चौकी क्षेत्र का है।

दोनों ने ITI में की थी एक साथ पढ़ाई
लिमतरा चौकी प्रभारी नीरज दुबे के अनुसार, 22 साल का दुर्गेश यादव उर्फ बॉबी बेमेतरा जिले के कटलबोद गांव का निवासी है। वहीं 23 साल की आरती गहरवार मुंगेली जिले के गोटिया बैतालपुर की रहने वाली है। आरती भाटापारा के गजानंद कॉलेज में बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा है। इससे पहले दोनों भाटापारा ITI में साथ पढ़ चुके हैं, जहां से उनका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। लेकिन ये पता नहीं चल पाया है कि दोनों ने किस वजह से नदी में छलांग लगा दी।

बाइक खड़ी करने के बाद दोनों ने लगाई छलांग
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, दुर्गेश और आरती शनिवार को घर से निकले। नांदघाट पुल पर दोनों की मुलाकात हुई जहां उन्होंने करीब एक घंटे बातचीत भी की। इसके बाद बाइक पर बैठकर दोनों बिलासपुर हाईवे पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की। लिमतरा पुल के पास अपना बैग रखा, चप्पल खोली और फिर दोनों ने शिवनाथ नदी में एक साथ छलांग लगा दी। बैग में पहचान पत्र और बाकी सामान रखा था।

NDRF लड़की की तलाश में जुटी हुई है
दुर्गेश दो-ढाई किलोमीटर बहने के बाद झाड़ी में फंस गया और किसी तरह तैरकर नदी से बाहर निकल आया। पुलिस ने दुर्गेश की मेडिकल जांच करवाकर उसे परिजन को सौंप दिया है। फिलहाल युवती को कुछ पता नहीं चला है। तलाश के लिए पुलिस, NDRF और होम गार्ड की टीमें लगी हुई है। रात में सर्चिंग ऑपरेशन रोक दिया गया था, जिसे रविवार सुबह फिर से शुरू किया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग