रिसाली निगम के इन क्षेत्रों में जलसंकट का खतरा: मोरिद जलाशय में है केवल 2 दिन का पानी… आयुक्त ने निरीक्षण कर सिंचाई विभाग को लिखा पत्र

रिसाली। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। बढ़ती गर्मी और पेय जल समस्या को देखते हुए रिसाली निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने सिंचाई विभाग को पत्र लिख पानी की मांग की है। सोमवार को उन्होंने मोरिद जलाशय व फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। यहां से डूंडेरा और पुरैना के नागरिकों को पेय जल उपलब्ध कराया जाता है। चिंतनीय बात यह है कि मोरिद जलाशय में केवल 2 दिन का पानी शेष है। इस वजह से डूंडेरा और पुरैना के नागरिकों के लिए जल संकट जैसे स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।

निगम आयुक्त मार्निग विजिट के तहत मोरिद पहुंची। यहां पर उन्होंने पहले इंटक वेल देखी। जलाशय में पानी कम होने पर विभाग प्रमुख से पानी डिमांड पत्र भेजे जाने संबधी पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि पत्र के अलावा स्मरण पत्र भी भेजा जा चुका है। आयुक्त ने तत्काल निर्देश दिए कि पुनः पत्र लिख पानी की मांग की जाए। आयुक्त ने इसके बाद रिसाली निगम का फिल्टर प्लांट का निरीक्षण की। पेयजल शुद्धिकरण में मिलाए जाने वाले एलम के स्टाक के बारे में जानकारी ली।

शुद्धता की हर हाल में हो जांच: आयुक्त
आपको बता दें कि, मोरिद फिल्टर प्लांट से पुरैना और डुंडेरा की लगभग 20 हजार आबादी को पेय जल उपलब्ध कराया जाता है। ग्रामीण परिवेश वाले दोनो ही जगहों पर दो समय नल के माध्यम से पानी दी जा रही है। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने निर्देश दिए कि पानी की शुद्धता हर रोज जांच की जाए। इसमें कोताही न बरते।

मतदान केंद्र का काम समय में पूरा करने के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने डुंडेरा, जोरा तराई में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण भी की। इस दौरान उन्होंने स्कूल में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष का अवलोकन की। उन्होंने निर्देश दिए कि जून तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जाए। ताकि नए भवन का लाभ बच्चो को मिल सके।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में देह व्यापर का खुलासा: दो होटलों में...

Prostitution racket exposed in CG रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। रायपुर के दो...

CG के सभी स्कूलों में बच्चों को गुड एंड...

भिलाई। प्रदेशभर में माइनर बच्चों के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह चिंता का विषय है। अधिकांश मामले...

CG – जंगल में पति-पत्नी की मिली लाश: पहले...

Dead bodies of husband and wife found in the forest क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पति-पत्नी की लाश जंगल के पास मिली है।...

150 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी, दो आरोपी...

जशपुर. छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने 150 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय ठग गिरोह को धर दबोचा है, जिसके बाद...

ट्रेंडिंग