खुर्सीपार में पानी के लिए टीआई और पुलिस कर्मियों से बहस-झूमाझटकी: BJP पार्षद दया सिंह के साथ सैकड़ों महिलाओं ने मटकी फोड़कर दिखाया गुस्सा…तस्वीरों में देखिए ये अनोखा प्रदर्शन

– नगर निगम भिलाई के जोन ऑफिस में किया है प्रदर्शन
– लंबे समय से पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग
– वार्ड-44 खुर्सीपार की महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश
– नगर निगम के जोन ऑफिस घेरने पहुंचे वार्डवासियों और दया सिंह के साथ पुलिस कर्मियों की झूमाझटकी भी हुई
– भाजपा पार्षद दया सिंह की खुर्सीपार टीआई से बहस भी हुई, आखिर में जनता के हित में दया के साथ लोग घुसे जोन ऑफिस में
– वार्ड के लड़के जोन ऑफिस में लगे नल में नहाए और महिलाओं ने धोए कपड़े

– टैंकर से भी नहीं हो रही पानी की सप्लाई: दया
– नहाने के लिए पानी तो दूर पीने के लिए भी पर्याप्त नहीं आ रहा पानी: दया
– सीएसपी कौशलेंद्र पटेल को ज्ञापन सौंपा गया, मौके पर मौजूद थे तीन थानों के टीआई
– अगर पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो निगम के मुख्य कार्यालय का किया जाएगा घेराव, होगा जंगी प्रदर्शन: दया सिंह
– निगम के जोन ऑफिस में पहुंचकर वार्डवासियों ने मटके भी खूब फोड़े

– बार-बार बोलने के बावजूद नहीं मिला समाधान तो घेर दिया जोन ऑफिस
– परिसर में 44 मटके फोड़े गए, लड़के जोन ऑफिस में ही नहाकर घर गए, महिलाओं ने धोएं एक हफ्ते के कपड़े

भिलाई। नगर निगम भिलाई के खुर्सीपार जोन ऑफिस में आज जमकर हंगामा हुआ। जमकर प्रदर्शन हुआ। लोग अपनी समस्या के साथ-साथ निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास लेकर पहुंचे थे।

दरअसल, नगर निगम भिलाई के भाजपा पार्षद दया सिंह के साथ वार्ड-44 लक्ष्मीनारायण नगर के रहवासी निगम के जोन ऑफिस का घेराव किया। पानी की समस्या को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। शांतिपूर्ण तरीके से पूरे वार्डवासी पैदल मार्च करते हुए जोन ऑफिस पहुंचे।

गेट पर पुलिस फोर्स द्वारा दया सिंह और वार्डवासियों को रोकने की कोशिश की गई। इस बीच दया सिंह और पुलिस कर्मियों के साथ में बहस हुई। वार्डवासियों और पुलिस कर्मियों के बीच में झूमाझटकी हुई। दया और खुर्सीपार टीआई के बीच में जमकर बहस हुई। मौके पर सीएसपी कौशलेंद्र पटेल भी मौजूद थे। उन्होंने जोन ऑफिस में प्रवेश करने की अनुमति दी।

इसके बाद वार्डवासियों ने निगम के जोन ऑफिस में बैठकर नहाने लगे। महिलाएं अपने घर का कपड़ा लेकर पहुंची थी धोने के लिए। जोन ऑफिस में कपड़ा धोया इसके बाद सबने अपनी-अपनी परेशानी जोन आयुक्त को बताई। जोन आयुक्त ने आश्वास्त किया है कि वे जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करेंगे। पानी की समस्या जहां-जहां हो रही है, उसका निराकरण किया जाएगा।

भाजपा पार्षद दया सिंह ने बताया कि, नगर निगम प्रशासन ने वार्ड में पाइप लाइन तो बिछाई है लेकिन उसमें पानी नहीं है। बोरवेल्स सूख गए हैं। वाटरलेवल डाउन हो गया है। लगातार बोलने के बावजूद निगम के अधिकारियों ने इस दिशा में पहल नहीं की है। बोरवेल्स के पानी से कैमिकल युक्त पानी आ रहा है। मुझे निगम से टैंकर मंगवाना पड़ रहा है।


पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। ये पहला मौका नहीं है जब मैंने पानी खरीदकर मंगवाया हूं, लगातार पूरे गर्मी सीजन में पानी खरीदना पड़ रहा है। अगर वार्ड में पानी की समस्या का समाधान नहीं होता है तो आने वाले दिनों में मुख्य निगम का घेराव किया जाएगा। इसके लिए निगम के अधिकारी जिम्मेदार रहेंगे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की वोटर्स से किया...

नगर निगम द्वारा घर-घर और दुकानों में मतदाताओं को बांटे विनती-गेलोली पाम्पलेट दुर्ग। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ के दुर्ग में...

7 तारीख को वोट देने के बाद दुकानों में...

भिलाई। लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को प्रेरित करने भिलाई निगम की पहल पर शहर भर के कई व्यापारियों ने शानदार फैसला लिया है।...

फर्जी प्रमाण पत्र मामले में बड़ी कार्रवाई: हाईकोर्ट ने...

भिलाई। छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। हाईकोर्ट ने भिलाई नगर निगम के पार्षद नीतेश यादव को बर्खास्त...

दुर्ग कलेक्टर ऋचा ने लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के...

दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में...

ट्रेंडिंग