CG ब्रेकिंग: वॉटरफाल के पास युवक की मिली लाश: दो बोरियों में कई टुकड़ों में मिली सड़ी-गली लाश… पुलिस और फॉरेंसिक की टीम पहुंची मौके पर… जांच जारी

वॉटरफाल के पास युवक की मिली लाश: दो बोरियों में कई टुकड़ों में मिली सड़ी-गली लाश

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां छुरी वॉटरफाल के पास प्लास्टिक की दो बोरियों में युवक की सड़ी-गली लाश मिली है। इतना ही नहीं लैश के कई टुकड़े कर के बोरी में भरा गया है। आशंका जताई जा रही है की ये लाश महीने भर पहले लापता युवक की हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। मामला नारायणपुर थाना इलाके का है। फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते कल यानी शनिवार की शाम नारायणपुर थाना इलाके के छुरी वॉटरफाल के पास दो बोरियों में भरा हुआ युवक की टुकड़ों में लाश मिली है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। और लाश की शिनाख्त में जुट गयी है, अंदेशा लगाया जा रहा है कि लाश झारगांव के रहने वाले युवक रामचन्द्र की हो सकती है। जिसके गुमशुदगी की रिपोर्ट सोनक्यारी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है।

इधर पुलिस मामले में हर एंगल से जांच की जाँच शुरू कर दी है। साथ ही फारेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है. मामले में SDOP शेर बहादुर सिंह ने बताया कि नारायणपुर थाना इलाके के छुरी वॉटरफाल के पास एक युवक की टुकड़ों में दो बोरियां और एक प्लास्टिक झिल्ली में भरा हुआ लाश मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर है। प्रथम दृष्टिया आशंका है कि लाश सोनक्यारी चौकी क्षेत्र के गुम युवक रामचंद्र नागेशिया की हो सकती है। लेकिन ये प्रमाणित तौर पर नहीं कह सकते कि लाश उसी युवक कि है,फॉरेंसिक जांच एवं रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की लाश किसकी है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: व्यापम ने निकाली भर्ती, 8वीं...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के तहत कुल 25 पद भरे जाएंगे....

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...