भिलाई। कब क्या हो जाए,? इसका कोई ठिकाना नहीं। थोड़ी सी लापरवाही कभी-कभी भारी पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है। जहां एक चार साल की मासूम की मौत डूबने से हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नंदिनी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकाला। मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
नंदिनी टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि रायपुर निवासी नेहा यादव 4 वर्ष अपनी दादी बिट्टी यादव, चाचा लखन यादव के साथ अपने रिश्तेदार श्रवण यादव के घर अरसनारा में पितर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। बच्ची को बचपन से मिर्गी की बीमारी होने से दौरा आया और गांव के तालाब में खेलते खेलते तालाब में डूब गई। जिससे बच्ची की मौत हुई होगी। शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है।