CG में 11वीं की छात्रा की मौत: दो सहेलियों के साथ वॉटरफॉल में गई थी नहाने… पैर फिसलने से चली गई गहराई में… जब तक बाहर निकला गया तब तक हो चुकी थी नाबालिग की मौत

CG में 11वीं की छात्रा की मौत

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक नाबालिग लड़की के मौत का मामल सामने आया है। नहाने के दौरान 15 साल की छात्रा की मौत हुई है। 11वीं कक्षा की छात्रा अंजलि का नहाने के दौरान पैर फिसल गया और वो गहराई में चली गई। जब तक स्थानीय लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है।

भास्कर.कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक मुताबिक, 15 वर्षीय अंजलि अंबिकापुर शहर के नमनाकला स्थित सोनी मोहल्ले में किराए के मकान में अपने माता-पिता के साथ रहती थी। गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए वो पड़ोस में रहने वाली अपनी दो दोस्तों के साथ लिब्रा वॉटरफॉल घूमने के लिए गई।

अंजलि और उसकी सहेलियों ने साथ गए पड़ोस के एक व्यक्ति को अपने चप्पलों को देखने के लिए कहा। इसके बाद सभी लड़कियां नहाने के लिए पानी में उतर गईं। इसी बीच पैर फिसल जाने से अंजलि वॉटरफॉल के गहरे पानी में चली गई और वह डूबने लगी। यह देख सहेलियों ने शोर मचाया। आसपास कोई नहीं होने से लड़कियां रोती हुई उस व्यक्ति के पास पहुंची और उन्होंने अंजलि के झरने में डूब जाने की बात बताई।

इसके बाद उस व्यक्ति और दोनों लड़कियों ने मिलकर शोर मचाया, तो आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। लोगों ने पानी में छलांग लगाई और अंजलि को बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिर भी तसल्ली के लिए लोग डायल 112 की मदद से छात्रा को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस और मृतक की दोस्तों ने अंजलि के घरवालों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग