2 साल बाद हुई दुर्ग यूनिवर्सिटी की एक्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले…छात्र के साथ-साथ कर्मियों के हित में लिए गए निर्णय

भिलाई। हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग में कोविड-19 के कारण लगभग 02 वर्षों पश्चात आज विश्वविद्यालय के टैगोर हॉल में कार्यपरिषद् की बैठक ऑफलाइन रूप से आयोजित की गई। विवि के कुलसचिव, डॉ. सीएल देवांगन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 3 बजे आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने की।

डॉ. देवांगन ने बताया कि बैठक के प्रारंभ में सदस्यों के स्वागत के पश्चात् सहायक कुलसचिव, डॉ. सुमीत अग्रवाल ने पिछली कार्यपरिषद की बैठकों के कार्यवृत्त को अनुमोदन हेतु सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने पिछली बैठकों का कार्यवृत्त को एक मत से अनुमादित कर दिया। इसके पश्चात् डॉ. सुमीत अग्रवाल ने बिन्दुवार कार्यपरिषद् की बैठक में एजेण्डा प्रस्तुत किया। अनेक बिन्दुओं पर कार्यपरिषद के सदस्यों ने विस्तार से जानकारी मांगी जिसे विष्वविद्यालय द्वारा विस्तार से प्रस्तुत किये जाने पर सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया।

डॉ. देवांगन ने बताया कि कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने बैठक में सदस्यों को जानकारी दी कि विवि के निर्माणाधीन भवन का निर्माण कार्य शीघ्र गति से जारी है। निर्माण कार्य के संबंध में मॉनिटरिंग हेतु वे स्वयं तथा विवि के कुलसचिव एवं अन्य अधिकारी निरंतर निर्माणाधीन भवन की विजिट कर रहे हैं।

डॉ. पल्टा ने विगत 02 वर्षों में विवि की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 संक्रमण की समस्या के बावजूद हेमचंद यादव विवि, दुर्ग ने अपने अकादमिक कैलेण्डर को छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुरूप समय पर पालन करने का प्रयास किया है।

इसी वजह से विवि के वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे समय पर घोषित किये जा सके हैं। वर्तमान में भी सेमेस्टर परीक्षा 2021-22 के कुल 60 परीक्षा परिणामों में 30 परीक्षा परिणाम घोषित किये जा चुके हैं। कोविड-19 संक्रमण काल में ऑनलाईन बैठक के माध्यम से कार्यपरिषद् के सदस्यों द्वारा दिये गये रचनात्मक सहयोग के लिए कुलपति, डॉ. पल्टा ने सभी सदस्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

बैठक में प्रस्तुत एजेण्डा में प्रमुख रूप से विवि को शासन द्वारा रूसा मद से आबंटित राषि से उपकरण, पुस्तके, फर्नीचर, कम्प्यूटर आदि के क्रय को कार्यपरिषद् द्वारा अनुमोदित कर दिया गया। उक्त समस्त क्रय प्रक्रिया छत्तीसगढ़ शासन भण्डार क्रय निमय के अंतर्गत सीएसआईडीसी से संपादित की गई।

द्वितीय क्रम में वित्त विभाग द्वारा विवि का 2022-23 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया। इस बजट को विवि की वित्त समिति पूर्व में ही अनुमोदित कर चुकी थीं। सदस्यो ने विचार विमर्ष के पश्चात् बजट को भी अनुमोदित कर दिया। विवि में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों के नवीन अंशदायी पेंशन योजना के तहत राजपत्र में प्रकाषित अधिसूचना के अनुसार मूल वेतन तथा मंहगाई भत्ते के 14 प्रतिषत् अंशदान प्रदाय किये जाने संबंधी नियम को विवि में अंगीकृत किये जाने पर भी कार्यपरिषद् ने मुहर लगा दी।

अन्य प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने विष्वविद्यालय की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा तथा उत्तरपुस्तिका संग्रहण हेतु केन्द्रों को प्रदान की जाने वाली अग्रिम राशि का भी अनुमोदन किया। कार्यपरिषद् को डॉ. उदय कुमार द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान करने हेतु विवि में निर्धारित राशि जमा करने की सूचना भी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त विवि के कर्मचारियों का वेतनु पुर्नक्षण के अंतर्गत बकाया वेतन की चौथी किस्त के भुगतान की सूचना का भी कार्यपरिषद् में अनुमोदन किया।

बैठक के दौरान सहायक कुलसचिव, ए. आर. चौरे के पदोन्नत होकर सरगुजा विष्वविद्यालय स्थनांतरण एवं सरगुजा से पदोन्नत होकर उपकुलसचिव के पद पर स्थनांतरित राजेन्द्र चौहान की विवि में पदस्थापना की सूचना भी उपस्थित सदस्यों को दी गई।

कार्यपरिषद् की बैठक में छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शैलदेवी महाविद्यालय, अण्डा जिला दुर्ग को नवीन विषय एम.ए शिक्षा शास्त्र की सम्बद्धता प्रदान करने पर भी चर्चा हुई।

बैठक के दौरान विष्वविद्यालय के मुख्य वार्षिक परीक्षा 2022 के विष्वविद्यालय द्वारा अधिसूचित परीक्षा केन्द्रों की जानकारी भी सदस्यों को दी गई। बैठक के अंत में समस्त सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त हुई।

बैठक में उपस्थित स्दस्यों में प्रमुख रूप से डॉ. अनुपमा अस्थाना, डॉ. डी. लक्ष्मी, डॉ. अमिता सहगल, डॉ. रंजना श्रीवास्तव, डॉ. हंसा शुक्ला, डॉ. रक्षा सिंह, डॉ. सुशीलचंद्र तिवारी, डॉ. आर.एन. सिंह, सुशील गजभिये, पद्मश्री फूलबासन बाई यादव शामिल थें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में कुलपति बर्खास्त: भर्ती घोटाला मामले में दुर्ग...

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में राज्यपाल ने महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति को बर्खास्त कर दिया है। विश्वविद्यालय में फर्जी भर्ती करने को...

CG – फेल हुई तो मौत को लगाया गले:...

फेल हुई तो मौत को लगाया गले जांजगीर चांपा। कल छत्तीसगढ़ बोर्ड का का परिणाम आया। जिसमे 10वीं और 12वीं के कई छात्रों ने...

दुर्ग जिले में मेरिट में आए 10वीं-12वीं के बच्चों...

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने 10वी मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले यशवंत पारकर को एवम 10 वी से ही...

CG Board के परीक्षा परिणाम में Durg से 5...

हाईस्कूल में 76.86 प्रतिशत एवं हायर सेकेण्डरी में 83.40 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने विद्यार्थियों को दी बधाई एवं शुभकानाएं दुर्ग। छत्तीसगढ़ माध्यमिक...

ट्रेंडिंग