उप-सभापति इंजी. सलमान की ये पहल मुस्कान और सुकून देने वाली: 30 परिवारों को बांटा गया गैस सिलेंडर और चूल्हा…पीडब्ल्यूडी चेयरमैन एकांश के हाथों किया वितरण, सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने पेश की मिसाल

भिलाई। नगर निगम भिलाई के उप-सभापति व वार्ड-35 कैंप-2 के पार्षद इंजीनियर सलमान ने शानदार पहल की है। उनकी कोशिशों और पहल की वजह से गरीब परिवारों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और इसे देखकर आपको ये पहल सुकून देने वाला लगेगा। नगर निगम भिलाई के पीडब्ल्यूडी चेयरमैन एकांश बंछोर के हाथों इंजी. सलमान ने 30 परिवारों को गैस सिलेंडर और चूल्हे का वितरण किया।

उज्जवला योजना के तहत ये सिलेंडर बांटे गए। आखिरी छोर तक लोगों को योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए इंजी. सलमान व उनकी टीम लगातार काम कर रही है। इसी के तहत गरीब परिवारों की मदद के लिए वे लगातार काम कर रहे हैं।


इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी चेयरमैन एकांश बंछोर रहे। उनके हाथों से गैस सिलेंडर व चूल्हे का वितरण किया गया। नवरात्रि के शुभ अवसर पर जरूरतमंद महिलाओं के वार्ड 35 शारदा पारा केम्प 2 भिलाई में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अकाश बंछोर ने मुक्त गैस सिलेंडर और चूल्हे का वितरण किया। एकांश ने कहा कि, ये पहल अच्छी है। उससे अच्छी बात ये कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ रही है। सलमान व उनकी टीम को साधुवाद है।


एकांश ने कहा कि, जन-जन तक सभी स्कीम को पहुंचाने के लिए राज्य की सरकार समस्त अधिकारी एवं समस्त जनप्रतिनिधि प्रयासरत है। आगे भी प्रयासरत रहेंगे। नवरात्रि के शुभ अवसर पर यह नेक काम करके मन बहुत प्रसन्न है। अब मातृशक्ति सरलता पूर्वक रसोई में खाना बनाने का कार्य कर सकेंगी।


उप-सभापति वार्ड पार्षद इंजीनियर सलमान ने बताया चाहे केंद्र की योजना हो या राज्य सरकार की योजना हो, एक जनप्रतिनिधि होने के नाते प्रथम दायित्व है कि सभी योजनाओं का लाभ वार्डवासियों को बहुत ही सरलता पूर्वक सुगम तरीके से मिल सके। इसी कड़ी में 30 हितग्राहियों को चूल्हा गैस कनेक्शन सिलेंडर रेगुलेटर दिया जा रहा है। आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।

विश्वकर्मा जयंती पर मजदूर कार्ड हेतु शिविर
सलमान ने बताया कि, माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ध्येय वाक्य गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ अनुरूप मजदूर कार्ड हेतु शिविर का आयोजन किया गया था। सरकार द्वारा मजदूरों के हित में बहुत सारे योजनाएं संचालित किया जा रहा है।

समस्त वार्डवासी को जो जो इस श्रेणी के अंतर्गत आते हो वह लाभ ले सके इस हेतु श्रम विभाग के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया था। सलमान ने बताया कि, समाज कल्याण विभाग के सहयोग से विभिन्न हितग्राही को ई ट्राईसाईकिल, सुनने की मशीन या अन्य साधन संसाधन का वितरण किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – शादी की खुशिया बदली मातम में: शादी...

शादी की खुशिया बदली मातम में पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक युवती ने शादी के तीसरे दिन...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसंपर्क लगातार जारी: शहर...

दुर्ग। दुर्ग शहर के वरिष्ठ नेताओं दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा पूर्व महापौर शंकरलाल ताम्रकार पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य एवं...

हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग के BCA फाइनल ईयर के...

दुर्ग-भिलाई। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग द्वारा बुधवार को बीसीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। साई कॉलेज के डायरेक्टर हरमीत सचदेवा ने...

लोकसभा चुनाव 2024: छत्तीसगढ़ में अब तीसरे चरण के...

भिलाई डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा डैम लगाएगी। दूसरे चरण...

ट्रेंडिंग