भिलाई। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर देश भर में आदिवासी दिवस धूम धाम से मनाया गया। इसी कड़ी में वार्ड 31 रिसाली में विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आदिवासी दिवस ध्रुव गोड़ समाज द्वारा भी धूम धाम से मनाया गया। आदिवासी दिवस जिसकी शुरुआत कलश यात्रा निकाली उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्यातिथि एम आई सी मेंबर अनूप डे, सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष दुर्ग सुदर्शन ठाकुर ,विशेष अतिथि वार्ड पार्षद शेलेन्द्र साहू ,दीपांकर साहू, गोड़ समाज अध्यक्ष बीसे लाल ठाकुर शामिल हुए।

आयोजककर्ता गणेश ठाकुर, राधेलाल ठाकुर, नांदेश्वर बीर सिंह ठाकुर, शंकर ठाकुर, कल्याण ठाकुर, मंजू नेताम, सावत्री ठाकुर, मंजू मंडावी, सुशील ठाकुर, विणा ठाकुर, सुशील ठाकुर, मालती ठाकुर।


