फिर थाना में पुलिस ने काउंसलिंग के बाद उसे उसके परिजन के साथ घर भेजा

भिलाई। छत्तीसगढ़ में डायल 112 सेवा सराहनीय काम कर रही है। डायल 112 ने कई बार बहुत लोगों की मदद की है और उनकी जान भी बचाई है। ऐसा ही एक मामले भिलाई से सामने आया है। दरहसल एक महिला सुपेला रेलवे क्रासिंग पर आत्महत्या करने रेलवे ट्रक पर पहुची थी। जैसे पुलिस को सूचना मिली डॉयल 112 की टीम तुरंत पहुंचकर महिला की जान बचा ली।

घटना सोमवार की बताई जा रही है। आपको बता दें अंडर ब्रिज निर्माण कार्य के चलते सुपेला रेलवे क्रासिंग में ट्रैफिक बंद है, इसी कारन वह इलाका शहर के बीचों बीच होने के बावजूद भी सुनसान रहता है। मौके से डायल 112 की टीम ने महिला को पकड़कर वहां से थाने ले गई और काउंसलिंग के बाद उसे घर भेजा। अगर समय पर डायल 112 की टीम वहां नहीं पहुंचती तो महिला की जान जा सकती थी।

भट्ठी थाना टीआई केके कुशवाहा ने बताया कि, चीता वाहन डायल 112 में सुचना मिली थी कि एक महिला सुपेला रेलवे क्रासिंग के पास रेल पटरी खड़ी होकर आत्महत्या करने ट्रेन का इंतजार कर रही है। तुरंत पुलिस की डायल 112 में पदस्थ आरक्षक सोमेश कुमार, चालक अश्वनी प्रभाकर 5 मिनट में घटनास्थल पहुचे और महिला को आत्महत्या करने से बचा लिया। पुलिस ने तुरंत महिला को परिजनों के हवाले कर दिया गया।


