भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था, भिलाई द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला मरोदा में छात्र-छात्राओं को जूते भेंट किए गए। यह सहयोग संस्था संरक्षक अंजू देवांगन, मंजुला, कोकिल, शैली, प्रीति, नीलम, मीरा, पूजा, इला, और कनन द्वारा दिया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष शान्ता शर्माऔर बिन्दु ठाकुर भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान प्रधान पाठक राधा सूर्यवंशी, सहायक शिक्षिकाएं सीमा राय, वर्षा यादव, और ज्योति चौहान ने विद्यार्थियों को राज्य उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। साथ ही, संस्था द्वारा नित्य कर का आयोजन भी किया गया।


