रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दुर्ग CHMO ने प्रजा सेवा समिति का किया सम्मान, बोले – रक्तदान को लेकर अभी भी कई लोगों में डर है, जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है

दुर्ग। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में प.जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल एवं अनुसंधान केंद्र, सेक्टर-9 हॉस्पिटल भिलाई में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रजा सेवा समिति को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यातिथि दुर्ग जिले के सीएचएमओ जे.पी.मेश्राम ने प्रशस्त्रि पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

मुख्यतिथि सीएचएमओ जे.पी.मेश्राम ने कहा कि रक्तदान को लेकर बडे पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाए जाने की जरूरत है। रक्तदान को लेकर लोगो में भय है। रक्तदान से हम बीमार मरीज की जान बचा सकते है। रक्तदान करना चाहिए। इससे समाज मे समरसता को बढावा मिलने के अलावा किसी की जिंदगी भी बचाई जा सकती है।

संस्था के अध्यक्ष श्रीनू ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगो मे काफी भ्रांतियां है जिसको दूर करने के लिए लोगो को जागरूकता करने की जरूरत है। और रक्त की जरूरत कब किस इंसान को पड़ जाए कहा नही जा सकता। क्या पता आपके खून की कुछ बूंदे किसी जरूरतमंद की सांसो को थमने से रोक दे।

प्रचार-प्रसार के बावजूद आज भी बहुत से लोगो के दिलो दिमाग में रक्तदान को लेकर कुछ गलत धारणाए है। यही वजह है कि बहुत प्रयास के बावजूद बमुश्किल रक्त उपलब्ध हो पाता है आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करने और उसके फायदे समझाने के लिए व्यापक स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाया जाए।।

सम्मान कार्यक्रम में प्रजा सेवा समिति के अलावा नव दृष्टि फाउंडेशन, श्री साईनाथ जन सेवा समिति, ब्लड इंटीग्रेटेड ऐक्टिविस्ट लाइफ सेवर्स और नियमित रक्तदाताओ का भी सम्मान किया गया। और कार्यक्रम के मुख्यातिथि दुर्ग जिले के सीएचएमओ जे.पी.मेश्राम विशिष्ट अतिथि, तपन दासगुप्ता CGM ब्लास्ट फर्नेस 8, डॉ. एस. के. इस्सर(ED M&HS), डॉ. रवींद्रनाथ एम (CMO M&HS), डॉ. पी. बिनायके (CMO M&HS), डॉ. नित्य एस. कुजूर (ACMO & I/C Blood Centre) आदि उपस्थित हुए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसमपर्क जारी:...

दुर्ग। दुर्ग में लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसम्पर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को...

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

भिलाई में दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर...

भिलाई। भिलाई में गुरुवार को तब सनसनी मच गई जब खबर सामने आई की भिलाई में गोलीकांड हुआ दामाद ने अपने ससुर पर गोली...

भिलाई में नाबालिग से रेप, ट्रैन से UP भागने...

भिलाई। दुर्ग जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। क्योकि पीड़िता नाबालिग है...

ट्रेंडिंग