रात में सफाई देखने ग्राउंड में उतरे दुर्ग कलेक्टर: 2 घंटे तक शहर के बाजारों में पैदल चले कलेक्टर मीणा…बोले-इस बार लास्ट वॉर्निंग,अगली बार सीधे कार्रवाई

दुर्ग। शहर की सुंदरता और साफ-सफाई को लेकर कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा बेहद एक्टिव मोड पर हैं। वे नियमित रूप से नगरीय निकाय का निरीक्षण कर रहे हैं और यहां साफ-सफाई की व्यवस्था देख रहे हैं। उन्होंने दुर्ग निगम में भी अधिकारियों को सफाई की सख्त मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि जो लोग व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं गंदगी फैला रहे हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। आज उन्होंने आयुक्त प्रकाश सर्वे के साथ देर शाम निगम क्षेत्र का निरीक्षण किया।


इंदिरा मार्केट क्षेत्र में कुछ दुकानदारों ने और फल ठेले वालों ने सड़क पर कचरा बिखरा दिया था, इस पर कलेक्टर ने उन्हें समझाइश देते हुए कहा कि शहर आपका है। शहर की सुंदरता की जिम्मेदारी भी समझिये, इस तरह से कचरा फैलाने से बहुत खराब संदेश जाता है और आपके आसपास का वातावरण भी बहुत प्रदूषित होता है।

जिन दुकानदारों ने कचरा फैलाया था, उन्होंने अपनी जिम्मेदारी समझी और तत्काल कचरा डस्टबिन में डाला। कलेक्टर 2 घंटे इंदिरा मार्केट क्षेत्र, पुराना बस स्टैंड, कपड़ा लाइन, कुआं चौक के पश्चात उन्होंने इंदिरा मार्केट पार्किंग, सदर बाजार, हटरी बाजार, पांच कंडील, सराफा बाजार मोती काम्प्लेक्स से मध्यानी ऑटो लाइन, पटेल चौक तक साफ सफाई और व्यवस्था का जायजा लिया।

कलेक्टर ने निर्देश दिया कि कुआं चौक के आसपास लगे फल ठेले, चाट ठेले आदि को वहां से हटाकर सिटी कोतवाली के सामने उधम होटल के सामने खाली जगह पर लगाया जाए। कलेक्टर ने इंदिरा मार्केट पार्किंग के ठेकेदार को निर्देश दिया कि पार्किंग के बाहर खड़े वाहन के मालिकों को समझाइश दें कि वाहन पार्किंग में ही खड़े करें।

यातायात तथा निगम की टीम लगातार मॉनिटरिंग करें और बेतरतीब वाहनों पर कार्रवाई करें। कलेक्टर ने सड़क पर टेंट लगाकर और सामान फैला कर व्यवसाय करने वालों को भी समझाइश दी। उन्होंने कहा कि आप लोगों को यह अंतिम समझाइश दी जा रही है।

शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। बाजार की सुंदरता से बाजार में व्यवसाय में भी वृद्धि होती है। बाजार में गंदगी और प्रदूषण होने से बीमारी का खतरा आपके लिए भी बढ़ता है। इसके साथ ही बाहर टेंट लगाकर समान रखने से ट्रैफिक की बड़ी दिक्कत सामने आती है।

इससे बाजार अव्यवस्थित हो जाता है और बाजार की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ता है तथा उपभोक्ताओं को भी परेशानी होती है। व्यवस्था का पालन करना सबके हित में होता है और इससे शहर की सुंदरता भी बढ़ती है और बेहतर व्यवस्था का निर्माण होता है।

उन्होंने कहा कि निगम का अमला लगातार सक्रिय रहेगा। आप नियमित रूप से कचरा डस्टबिन में डालें। निगम की स्वच्छता दीदी इन्हें एकत्रित करती रहेगी। इस तरह से शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।

कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी संजय ध्रुव एवं एसडीएम मुकेश रावटे, ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह सहित निगम अमला उपस्थित था। निगम से निरीक्षण के दौरान एल्डरमेन अजय गुप्ता, उपायुक्त महेंद्र साहू,

कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे, सहायक अभियंता आरके पालिया, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, उप अभियंता करण साहू, नारायण यादव,थानसिंग यादव, ईश्वर वर्मा,योगेश सूरे, शशिकांत यादव एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।


खबरें और भी हैं...
संबंधित

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

वर्ल्ड मलेरिया डे: भिलाई निगम ने जोन 1 और...

भिलाई। भिलाई निगम द्वारा गुरुवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर भिलाई निगम सभागार में कार्यशाला में आयोजित की गई। इस दौरान निगम...

CG के कांग्रेस नेता के करीबी पर लगा लाखों...

भिलाई। भिलाई में कांग्रेस नेता पर नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है। कांग्रेस नेता का नाम अमन‌दीप सोढ़ी है। जिन...

गंदगी फैलाने वाले हो जाएं सावधान! भिलाई आयुक्त के...

भिलाईनगर। नगर पालिका निगम भिलाई की टीम क्षेत्र में नियम विरुद्ध कार्य अथवा निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।...

ट्रेंडिंग