साधुओं को पीटने वाले मामले में अब तक 14 गिरफ्तार: दुर्ग पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी…Video में नजर आने वाले सभी चेहरों की हो रही पहचान, जल्द और होंगे गिरफ्तार

  • अब तक 14 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
  • भिलाई-3 चरोदा के गणेश चौक में तीन साधुओं के साथ हुई थी मारपीट
  • दुर्ग पुलिस ने 14 लोगों की गिरफ्तारी की है अब तक
  • बाकी आरोपियों की तलाश वीडियो देखकर दुर्ग पुलिस कर रही है
  • दुर्ग एसपी बोले- बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने की थी मारपीट
  • अलवर के रहने वाले तीनों साधु हो चुके हैं अपने घर के लिए रवाना: एसपी
  • बाकी आरोपियों की भी जल्द होगी गिरफ्तारी: एसपी
  • 30 से ज्यादा लोगों का चिन्हांकन दुर्ग पुलिस ने किया है

भिलाई। बच्चा चोरी के आरोप में 3 साधुओं के साथ मारपीट करने वाले 14 लोगों की गिरफ्तारी अब तक हो चुकी है। रात से सुबह-दोपहर तक साधुओं के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ धरपकड़ जारी है। दुर्ग पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये 14 लोग साधुओं के साथ जमकर मारपीट किए हैं। इन चार के अलावा अन्य लोगों की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। क्योंकि 30 से 35 लोगों की लिस्टिंग की गई है। वीडियो वायरल होने के बाद से इनकी पहचान की जा रही है।
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा, इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो के आधार पर 30 से 35 लोगों का चिन्हांकन किया गया है। जिन्होंने उकसाया है, उनके खिलाफ प्राथमिक रूप से कार्रवाई की जाएगी। तीनों साधु गांव में घूम रहे थे, एक बच्चे को प्रसाद खिला रहे थे। प्रसाद की बात को लेकर अफवाह फैली और भीड़ में मौजूद लोगों ने मारपीट की। पुलिस ने साधुओं का रेस्क्यू की और उपचार कराया। फिलहाल अलवर की तरफ रवाना हो गए।
सोशल मीडिया में वीडिया वायरल हुआ तो वीडियो के आधार पर जांच शुरू हुई।

देखिए विडिओ :

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार

(1.) सत्यनारायण चलधारी पिता स्व श्रवण चहधारी उम्र 44 वर्ष निवासी- ईँटा मट्‌ट्टी के पास चरौदा बस्ती भिलाई
(2.) मूलचंद विषाद पिता नरसिंग निषाद उम्र 40 वर्ष निवासी चरौदा बस्ती वार्ड २ ) भिलाई
(3.) यशवंत साहू पिता दीनद्‌याल साहू उम्र 30 वर्ष निवासी शिवाजी चौक चरौदा बस्ती भिलाई
(4.) सत्येंद्र कुमार महतो पिता रामकुमार उम्र 32 वर्ष निवासी गणेश चौक चरौदा बस्ती भिलाई
(5.) भूपेश कुमार वर्मा उर्फ़ कान्हा वर्मा पिता राजूराम वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी गणेश चौक चरौदा
(6) धर्मेंद्र महतो पिता रामकुमार महतो उम्र 30 वर्ष निवासी गणेश चौक चरौदा बस्ती भिलाई
(7) राहुल चौधरी पिता स्व राजेश चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी गणेश चौक चरौदा बस्ती भिलाई
(8) साधु यादव पिता माधव यादव उम्र 48 वर्ष निवासी चरौदा बस्ती तालाब के पास
(9) रवीन्द्र साहू पिता स्व भगत राम साहू उम्र 42 वर्ष निवासी गणेश चौक बीएमवाय चरौदा बस्ती भिलाई
(10) शुभम नेवारे पिता राजू नेवारे उम्र 19 वर्ष निवासी दादर रोड चरौदा
(11) ऋतिक कुमार पिता कृष्णा साहू उम्र 20 वर्ष निवासी शिवाजी चौक दादर रोड चरौदा बस्ती भिलाई
(12) जय सोनी पिता दुर्गेश सोनी उम्र 18 वर्ष निवासी शिवाजी चौक चरौदा भिलाई
(13) त्रिलोक सोनकर पिता मयाराम सोनकर उम्र 23 वर्ष निवासी शिवाजी चौक चरौदा बस्ती भिलाई
(14) राहुल सोलंकी पिता दौलत सोलंकी उम्र 19 वर्ष निवासी नेहरू चौक चरौदा बस्ती भिलाई

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – बारात में नाचते समय हुआ बवाल: जबरदस्ती...

बारात में नाचते समय हुआ बवाल डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से खबर आ रही है। यहां भाभी का हाथ जबरदस्ती पकड़ने पर बवाल हो...

दुर्ग जिले के देशी-विदेशी मदिरा दुकान के लिए आहता...

दुर्ग। वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु दुर्ग जिले की कुल 53 देशी/विदेशी/कम्पोजिट मदिरा दुकानों के लिए ऑनलाईन माध्यम से निविदा आमंत्रित की गई थी। 12...

राजद्रोह केस में IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत:...

डेस्क। हाईकोर्ट ने 1994 बैच के आईपीएस जीपी सिंह को बड़ी राहत मिली है। जीपी सिंह पर लगाये गए राजद्रोह के केस की प्रोसिडिंग...

भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर खुर्सीपार...

भिलाई नगर। भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आज संध्या खुर्सीपार में उनकी विशालकाय प्रतिमा का अनावरण हुआ। प्रदेश के पूर्व विधानसभा...

ट्रेंडिंग