डोंगरगढ़। जैसे ही नवरात्रि का त्योहार शुरू हुआ, डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। श्रद्धालु दूर-दूर से माता के दर पर पहुंच रहे हैं, जिससे भीड़ का प्रबंधन करना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है। हाल ही में, मंदिर परिसर में अचानक भगदड़ मच गई, जिससे एक धमतरी निवासी 35 वर्षीय महिला की दुखद मौत हो गई। इस घटना के बाद सुरक्षा के लिए लगाए गए बेरिकेट्स भी टूट गए। हालांकि जिला प्रशासन ने भगदड़ जैसी स्थिति से इंकार किया है। उन्होंने कहा है कि, महिला की दम घुटने की वजह से मौत हुई है। घटना के बाद जिला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तात्कालिक कदम उठाए हैं। हालांकि, अब भीड़ की स्थिति सामान्य हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, धमतरी से थोड़ी दूर पर स्थित ग्राम बागतराई निवासी मदनलाल साहू का परिवार रायपुर से गांव वालों के साथ डोंगरगढ़ गया हुआ था। परिवार वालों का कहना है कि, 5 और 6 अक्टूबर की मध्य रात्रि डोंगरगढ़ में भगदड़ मचने से मदनलाल साहू की पत्नी सोनिया साहू उम्र लगभग 35 वर्ष की दबकर मौत हो गई। पड़ोसी पुनाराम ने बताया कि मदनलाल साहू उनके गांव का है और रायपुर में रहकर वह ऑटो चलाता है। शुक्रवार को पूरा परिवार गांव आया हुआ था शाम को सभी निकल गए थे। शनिवार को वह अपने परिवार एवं गांव के कुछ लोगों के साथ ऑटो में रायपुर से मंदिर दर्शन के लिए गया हुआ था। तभी यह हादसा हो गया। सुबह-सुबह सोनिया के भाई के पास फोन से सूचना मिली तब गांव में यह जानकारी प्राप्त हुई है। सरपंच भगवती साहू ने बताया कि भगदड़ में सोनिया साहू की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए गांव पहुंच गया है।

डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं पदयात्री जुट रहे हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन की ओर से विशेष सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे उपवास और पैदल यात्रा के दौरान घबराहट या बेचैनी महसूस न करें। उन्होंने आग्रह किया कि दर्शन के लिए जल्दबाजी न करें और प्रशासन का सहयोग करें। खासकर बुजुर्ग, बच्चे, माताएं और दिव्यांगजन श्रद्धालुओं का ध्यान रखा जाए। पुलिस प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और माताओं को पहले जाने का अवसर दें। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं और सभी से सहयोग की अपील की है।
