Chhattisgarh में लगातार दूसरे दिन ED की कार्रवाई: राइस मिलर्स एसोसिएशन संघ अध्यक्ष के ठिकानों पर Raid… चावल घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय कर रही जांच

कोरबा। छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन ED की टीम ने कार्रवाई की है। कोरबा जिले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर फिर रेड मारी है। मिली जानकारी के अनुसार, कटघोरा राइस मिलर्स एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के ठिकानों पर ED ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि, प्रशांत अग्रवाल अपने घर पर नहीं मिले। उनके घर में दस्तावेजों की जांच जारी है। ED की टीम में 2 पुरुष और एक महिला स्टाफ मौजूद है। वहीं लालू राम कॉलोनी निवासी अमित अग्रवाल के पहंदा स्थित राइस मिल पर शुक्रवार को ईडी ने छापा मारा था, आज दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। आपको बता दें कि, शुक्रवार 20 अक्टूबर को कोरबा जिले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और व्यवसायी गोपाल मोदी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमार कार्रवाई की थी।

शुक्रवार सुबह 6 बजे ईडी की टीम ने गोपाल मोदी के सीतामणी स्थित निवास पर रेड डाली। 5 सदस्यीय टीम घर के दोनों तरफ के दरवाजे से अंदर घुसी थी। ईडी की टीम ने कोरबा राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे गोपाल मोदी के घर पर छापा मारने के बाद अमित अग्रवाल और संतोष अग्रवाल के राइस मिल में भी दबिश दी थी। गोपाल मोदी वर्तमान में बीजेपी के जिला कोषाध्यक्ष हैं। वे राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। कोरबा शहर में गोपाल मोदी पेट्रोल पंप और चित्रा टॉकीज के मालिक हैं। वे 4 राइस मिल के भी मालिक हैं। उनकी राजनीतिक पकड़ भी अच्छी है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए भी दावेदारी की थी।

कोरबा के अलावा दुर्ग और तिल्दा में भी शुक्रवार को ED ने छापेमार कार्रवाई की थी। जानकारी मिल रही है कि राइस मिलर्स और कारोबारियों के यहां नान घोटाले से जुड़ी जांच के संबंध में ये रेड पड़ी। रायपुर के तिल्दा नेवरा में तिरुपति बालाजी उद्योग और अमित चावल उद्योग के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था। वहीं दुर्ग में राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष और शिक्षा व्यवसायी कैलाश रूंगटा के घर पर भी ईडी ने दबिश दी थी। कैलाश रूंगटा जिले के पुराने राइस मिलर हैं। व्यवसायी के दुर्ग और भिलाई स्थित ठिकानों पर अलग-अलग टीमें पहुंची थीं। कैलाश रूंगटा के दुर्ग स्थित न्यू दीपक नगर में ईडी की टीम ने पहुंचकर जांच की थी। अधिकारियों की टीम ने दस्तावेजों को खंगाला था। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, होटल कैंबियन के मालिक कमल अग्रवाल के फार्म हाउस पर भी जांच की गई थी। कैलाश रूंगटा और कमल अग्रवाल दोनों राइस मिलर हैं। कमल अग्रवाल राइस मिलर के साथ ही होटल व्यवसाय से भी जुड़े हुए हैं। ग्रीन चौक दुर्ग में इनका होटल है, वहीं धमधा रोड पर राइस मिल है। कादंबरी नगर दुर्ग में कमल अग्रवाल का घर है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्वामी आत्मानंद कॉलेज दुर्ग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट खोज करने के लिए दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2025 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम...

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...