रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के शराब घोटाले में आज अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन सहित आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को ED ने आज न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। जहां ईडी को इन चारों की 4 दिन की रिमांड एक बार फिर से मिली है।
बता दें कि शराब घोटाले में पहली गिरफ्तारी मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर की हुई थी। इसके बाद नितेश पुरोहित को ईडी ने पकड़ा। भिलाई के ढिल्लन की तीसरी गिरफ्तारी थी। वहीं, आईटीएस अफसर और आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी की चौथी गिरफ्तारी थी। त्रिपाठी को शुक्रवार को मुंबई से ईडी ने गिरफ्तार किया था।

