रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की नतीजों में भाजपा को बहुमत मिल गई है। भाजपा ने 54 सीटों पर जीत दर्ज की है। जिसके बाद रविवार देर शाम पराजय स्वीकार कर प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे के बाद सोमवार को भाजपा प्रभारियों ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से ओम माथुर ने मुलाकात की। इस भेंट मुलाकात की जानकारी देते ओम माथुर ने सोशल मीडिया पर बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड विजय के पश्चात छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी के साथ छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से स्नेहमय भेंट की।


