CG में कांग्रेस पार्षद और उसके साथी के खिलाफ FIR, जमीन कब्जा कर बेचने का आरोप

रायपुर। राजधानी रायपुर के कांग्रेस पार्षद और उसके साथी दिनेश राठौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। आरोपियों पर जबरन जमीन कब्जा कर बेचने का आरोप है। इस मामले में पंडरी पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने 2012 को योगेश वार्ष्णेय से जमीन खरीदने का सौदा किया था। यह जमीन शंकर नगर इलाके में विधानसभा रोड पर स्थित है। एग्रीमेंट होने के बाद 45 लाख रुपए पीड़ित को दिए गए। हालांकि बाद में जमीन के ऊपर से हाई टेंशन वायर जाने की बात बोलकर सौदा कैंसल हो गया और पैसे वापस ले लिए गए।

समय बीतने के बाद जब पीड़ित योगेश अपने जमीन पर गया तो उसने देखा कि वहां पर बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया है। जब योगेश ने आपत्ति जताई तब दिनेश ने जमीन को कामरान अंसारी को बेचना बताया। हालांकि अंसारी ने भी जमीन खरीदने की बात कही। इस मामले में पंडरी थाने में शिकायत की गई, लेकिन FIR दर्ज नहीं हुई तो कोर्ट के माध्यम से पीड़ित ने FIR दर्ज करवाई है।