भिलाई। इस वक्त की बड़ी खबर भिलाई स्टील प्लांट के अंदर से आ रही है। यहां ब्लास्ट फर्नेस-8 में आग लग गई है। यह आग फर्नेस-8 के स्टोव नंबर-3 में वॉल्व उड़ने की वजह से लगी है। बताया जा रहा है कि इससे लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है।

कर्मियों को बाहर निकाल दिया गया है। फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि आग की वजह से प्रोडक्शन पर गहरा असर पड़ा है। क्योंकि कई यूनिट्स को बंद कर दिया गया है।



- हादसे की खबर के बाद से प्लांट में हड़कंप मच गया है
- लगातार हो रहे हादसों ने सेफ्टी को लेकर किए गए दावों की पोल भी खोलकर रख दी है
- फिलहाल किसी भी कर्मचारियों के घायल या अन्य किसी प्रकार की सूचना नहीं है
- प्रबंधन इसे लेकर थोड़ी देर में स्थिति स्पष्ट करने वाला है


BSP प्रबंधन का आया पक्ष…
- भिलाई इस्पात संयंत्र में आज 13 अक्टूबर 2022 को लगभग 5:00 बजे धमन भट्टी नंबर आठ के स्टोव नंबर 3 के कंपनसेटर से हवा का रिसाव होने लगा।
- हवा गर्म थी, इस कारण उसमें आग लग गई ।
- फायर ब्रिगेड के मदद से आग को तुरंत बुझा दिया गया है ।
- धमन भट्टी 8 में 3 स्टोव है। स्टोव नंबर तीन को बाईपास कर बाकी दोनों स्टोव की मदद से उत्पादन को चालू रखा जा रहा है।
- इस घटना में किसी प्रकार से कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।





- आपको बता दें कि ब्लास्ट फर्नेस-8 सबसे बड़ा फर्नेस हैं
- रोजाना 5 हजार टन का प्रोडक्शन यहीं से होता है
- लेकिन इस हादसे की वजह से प्लांट का प्रोडक्शन ठप हो गया है

- प्लांट में लगी इस आग को बुझाने का प्रयास जारी है
- फिलहाल मैनेजमेंट से जुड़े आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं
हम इसे लगातार अपडेट कर रहे हैं…खबरों से बने रहने के लिए पढ़ते रहिए भिलाई TIMES

