CG – पहले कार में लिफ्ट फिर लूट की वारदात: ठेकेदार को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाकर ले गए बदमाश… फिर मारपीट कर लूट लिए 5 लाख रुपए… पुलिस के गिरफ्त में आए 2 आरोपी

पहले कार में लिफ्ट फिर लूट की वारदात

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी यानी बिलासपुर में कुछ दिन पहले शातिर बदमाशों ने एक ठेकेदार को अगवा कर उसके साथ पहले तो जमकर मारपीट की थी। इसके बाद बदमाशों ने 5 लाख रूपये की लूट कर फरार हो गये। करीब 11 दिन पुराने इस केस में पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों आरोपियों से पुलिस ने 1 लाख 70 हजार रूपये जब्त किया है। ठेकेदार को अगवा कर लूट की ये वारदात बिलासपुर जिला के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

सिटी कोतवाली प्रभारी उत्तम साहू ने बताया कि पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम ओखर निवासी पुरुषोत्तम केंवट (42) लेबर ठेकेदार है। उसने लूट की शिकायत करते हुए बताया कि बीते दिनों वह उत्तरप्रदेश के देवरिया गया था। वहां श्रमिकों को एडवांस देने के लिए 5 लाख रुपए लेकर 27 नवंबर को बिलासपुर आया।

इस दौरान पुराने बस स्टैंड के पास पहुंचकर वो पचपेड़ी जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था, तभी कार सवार 3 लोग उसके पास आए। उन्होंने ठेकेदार से पचपेड़ी जाने का रास्ता पूछा, तब ठेकेदार ने रास्ता बताकर खुद भी पचपेड़ी जाने की बात कही। इस पर कार सवार लोगों ने ठेकेदार को अपने साथ में बैठा लिया।

ठेकेदार ने पुलिस को बताया कि तोरवा चौक होते हुए कार सवार युवकों ने ठेकेदार को महमंद चौक से रायपुर रोड की तरफ ले गए। इस दौरान रास्ते में उसकी जमकर पिटाई की और 5 लाख रुपए लूट लिए। इसके बाद सारधा मोड़ के पास ठेकेदार को छोड़कर भाग गए।

पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान बदमाशों की पहचान कर पुलिस ने उनके ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान जांजगीर-चांपा जिले के गिधा के भाठापारा निवासी मन्नू सिंह रात्रे (38) और बलौदाबाजार जिले के गिधौरी के बरेली निवासी नागमणी पटेल (21) को पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिल्ली में काम के दौरान उनकी पहचान दमोह के बड़पार निवासी मिथिलेश अहिरवार (35) हुई थी। कुछ दिन पहले मिथिलेश मन्नू सिंह के गांव आ गया। यहां तीनों मिलकर अलग-अलग जगहों पर लूटपाट करने लगे। उन्होंने 4 जगहों पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया, जिसकी शिकायत थाने में नहीं है। उन्होंने ठेकेदार से भी लूट करना बताया। आरोपियों से पुलिस ने 1 लाख 70 हजार रुपए बरामद कर लिया है।

आरोपी युवकों ने बताया कि वे शहर में घूमकर शिकार की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान बातचीत में उन्हें पता चला कि ठेकेदार पचपेड़ी जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा है। इसके बाद वे कार से उसके पास आकर रास्ता पूछने लगा। उन्हें ठेकेदार से बड़ी रकम मिलने की उम्मीद नहीं थी। लूट के बाद मिथिलेश उत्तर प्रदेश चला गया है। वहीं, मन्नू और नागमणी अपने गांव लौट गए थे। पुलिस तीसरे आरोपी मिथिलेश की तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – 3 लोगों की मौत: शादी समारोह में...

CG - 3 लोगों की मौत रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार तीन...

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के गाइडेंस में 26...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन रायपुर द्वारा 26 मई को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क मॉक...

CG – शर्मनाक मामला: नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी...

नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी का किया रेप क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक चाचा ने...

नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. शुक्ला ने...

दुर्ग। नर्सिंग होम एक्ट के दुर्ग जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला ने आयुष्मान कार्ड धारक मरीज और उनके परिजन के लिए दुर्ग स्वास्थ्य...

ट्रेंडिंग