दुर्ग। आदर्श नगर दुर्ग डोमिनोस के पास फर्स्ट क्राई इंटेलिटोटस प्री स्कूल का उद्घाटन दुर्ग ग्रामीण के लोकप्रिय विधायक ललित चंद्राकर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के लिए आधुनिक शिक्षा के तहत फर्स्ट क्राई इंटेलिटोटस प्री प्ले स्कूल बेहतर साबित होगा। उन्होंने कहा कि फर्स्ट क्राई इंटेलिटोटस प्री स्कूल एक कॉन्सेप्ट है जो बच्चों में नर्चरिंग करते हैं बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट बहुत जरूरी है। बच्चों का बेस अच्छा होगा तभी आगे अच्छा करेंगे। जिसमें स्कूल के मोनिका बेरा खिचरिया, आँचल बिजोरा ,करोलाइन बेरा , सुधा बिजोरा की उपस्थिति रही।


