रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज यहां महानदी भवन नवा रायपुर में नई सरकार की प्रथम कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा भी उपस्थित हैं।

आपको बता दे की विष्णु कैबिनेट की यह पहली बैठक है। इसमें विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के दिशा में बड़े फैसले ले सकती है। आज कैबिनेट की बैठक में धान खरीदी को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। भाजपा ने 21 क्विंटल प्रतिएकड़ के मान से 3100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदने की घोषणा की है। कैबिनेट में इस घोषणा पर सहमति की मुहर लग सकती है।
वहीं तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले हितग्राहियों की पारिश्रमिक बढ़ाने पर भी फैसला हो सकता है। इसके साथ ही मातृत्व वंदन योजना को भी कैबिनेट की हरी झंडी मिल सकती है। इस योजना के तहत भाजपा ने विवाहित महिलाओं को 12 हजार रुपये सालाना देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उज्जवला योजना के हितग्राहियों को 500 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना पर भी कैबिनेट निर्णय ले सकती है। 18 लाख गरीबों के आवास पर भी बड़े फैसले की उम्मीद है।

वहीं, युवाओं की नजर पीएससी को लेकर सरकार के फैसले पर रहेगी। भाजपा ने चुनाव के दौरान पीएससी भर्ती में हुई गड़बड़ी की जांच की घोषणा की है। हालांकि अभी यह मामला हाईकोर्ट के विचाराधीन है। ऐसे में सरकार इस पर कोई बड़ा फैसला करने से पह ले विधि विभाग की राय जरुर लेगी।

