दुर्ग में गोवर्धन तिहार और गौठान दिवस धूमधाम से मनाया गया: मेयर धीरज बाकलीवाल ने गोवर्धन की पूजा अर्चना और शहर व प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की

दुर्ग। प्रदेश भर में गोवर्धन पूजा और देवारी तिहार धूम धाम से मनाया गया। हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी महापौर धीरज बाकलीवाल एवं राकेश शर्मा परिवार के साथ अपने निवास में गोवर्धन पूजा की और गायों को चांवल,जिमी कांदा, कोचई कुम्हड़ा का खिचड़ी का प्रसाद गौ माता को भोग लगाकर खिलाये,उसके बाद महापौर धीरज बाकलीवाल परिवार के सदस्यों के साथ गोवर्धन दिवस मनाने गौशाला पहुँचे।

शहर विधायक अरुण वोरा के मंशा के अनुरूप आज पुलगांव स्थित गोकुल नगर गोठान में गोवर्धन पूजा के दिन महापौर धीरज बाकलीवाल ने गौठान के सदस्य एवं लेखा वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू के साथ गौ-माता की पूजा कर गौवंश को खिचड़ी खिलाई जाने की परंपरा को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।

गोवर्धन पूजा गौठान दिवस का कार्यक्रम परम्परागत पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ गोवर्धन की पूजा अर्चना करते हुए उन्होंने शहर व प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया गया।महापौर ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित गौठान दिवस पर कहा कि छत्तीसगढ़ में दीपावली पश्चात गोवर्धन पूजा की मान्यता तथा परंपरा है।

उन्होंने लोगो को दीपावली और गोवर्धन पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य शासन की योजना के अंतर्गत नरवा, गरुवा, घुरुवा के तहत गौठान का निर्माण किया गया है।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के इस निर्णण से शहर एवं गांव की संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उनके निर्णय को अनुकरणीय बताया। इस कार्यक्रम के मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,उपअभियंता विनोद मांझी, डॉ वसीम शम्स,गौठान की संचालिका गायत्री धोटे,देवाशीष, सहित भारी संख्या में अन्य मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

ट्रेंडिंग