दुर्ग में फ्रॉड का हाई प्रोफाइल मामला: हजारों महिलाओं के साथ करोड़ो की ठगी… इस बिज़नेस के लिए सब ने जमा किया था 2500-2500 रूपए; अपना मुनाफा लेने पहुंची… ऑफिस में लगा था ताला; पुलिस में कंप्लेंट और जमकर पथराव; जानिए पूरा मामला

दुर्ग। दुर्ग जिले में फ्रॉड का बड़ा मामल प्रकाश में आया है। बताया जा रहा यही की, यहां एक चैन बिज़नेस (नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी) ने स्थानीय महिलाओं के साथ करोड़ो की ठगी की है। जिसके बाद महिलाओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। कार्यालय में ताला लगा देख सब आक्रोशित हो गए। लोगों ने ऑफिस के सामने जमकर पथराव किया है।

मामले के बारे में पता चला कि, काली मोतियों की माला बनाने के बिजनेस के नाम पर 9 हजार से अधिक महिलाओं से सवा दो करोड़ रुपए का फ्रॉड हुआ है। चैन बिज़नेस (नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी) के संचालक द्वारा कार्यालय में ताला लगाकर भाग जाने के बाद महिलाओं ने इसकी शिकायत दुर्ग कोतवाली थाने में की। महिलाओं और उनके परिजनों ने इसके विरोध में गुरुवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में पथराव भी किया। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग में नवंबर 2022 में होमग्राउंड कार्पोरेशन नाम की कंपनी ने एक ऑफिस दुर्ग के इंदिरा मार्केट में खोला था। इस कंपनी का दावा था कि वो काले मोतियों की माला और पतंग का बिजनेस करने आई है। इसमें जो महिलाएं जुड़ेंगी उन्हें प्रॉफिट होगा। कंपनी के डायरेक्टर सानू कुमार ने महिलाओं से वादा किया था कि वो 2500 रुपए जमा करके अपना रिजस्ट्रेशन कराएं। उसके एवज में वो उन्हें काली मोती और पतंग बनाने का मटेरियल देंगे। यदि 15 दिन के अंदर वो सामान बनाकर जमा करेंगी तो उन्हें उसके एवज में 3500 रुपए मुनाफा दिया जाएगा। साथ ही उनकी सिक्यूरिटी मनी 2500 रुपए उसी तरह जमा रहेगी।

कंपनी के डायरेक्टर सानू कुमार ने महिलाओं को यह भी लालच दिया था कि एक महिला सदस्य लाने पर उन्हें 400 रुपए का बोनस दिया जाएगा। इससे दो महीने के अंदर 9 हजार महिलाएं इस बिजनेस से जुड़ गईं। 19 जनवरी की सुबह जब महिलाएं जब अपने द्नारा बनाया गया प्रोडक्ट लेकर कंपनी के कार्यालय पहुंची तो वहां ताला लगा था। फोन लगाने पर वह बंद आया। इससे वहां हड़कंप मच गया। धीरे-धीरे यहां एक हजार से अधिक महिलाएं और उनके परिजन पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा किया और कंपनी कार्यालय में पथराव भी किया।

सभी महिलाओं ने कंपनी में काम करने वाले दुर्ग के लोगों को पकड़ा। इस पर उन्होंने भी कंपनी डायरेक्टर के बारे में कोई भी जानकारी होने से मना किया। इसके बाद सभी लोग दुर्ग कोतवाली थाने पहुंचे और कंपनी डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई में ढह गई निर्माणधीन स्कूल के छत की...

भिलाई। दुर्ग जिले में निर्माणधीन स्कूल के चाट की सेंटरिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे की चपेट में आने से...

ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक मामले में छत्तीसगढ़ से एक्टर...

जगदलपुर। बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की SIT ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक मामले में...

बीरनपुर हत्याकांड पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर भाजपा ने...

बीरनपुर हत्याकांड और पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच से कांग्रेस क्यों घबराई हुई- भाजपा भाजपा की खुली चुनौती-पहले भूपेश अपने जेब से झीरम का सबूत...

दुर्ग के निजी अस्पताल में हंगामा: नागपुर रेफर करने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले के बाईपास किनारे स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में आज हंगामा हो गया। अस्पातल में एक मरीज के परिजन ने पर जमकर तोड़फोड़...

ट्रेंडिंग