भिलाई। अखिल भारतीय उड़िया समाज ने घर आंगन सजाओ प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया, जिसमें 468 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन भिलाई- दुर्ग जिले के लिए था। इस दौरान समाज के लोगों को दिए गए नंबरों में अपने घर का सजा हुआ फोटो को भेजना था। चयन समिति ने विजेताओं की घोषणा की है। प्रथम पुरस्कार सेक्टर स्ट्रीट 38 क्वार्टर नंबर 6/बी, सेक्टर भिलाई नगर की मुस्कान तांडी ने जीता है।
द्वितीय पुरस्कार वार्ड 22 कात्यानी मंदिर कैलाश नगर दुर्ग पूनम सोनी, तृतीय पुरस्कार गांधी नगर भिलाई तीन की सुमन सुरभि साहू ने हासिल किया है। इसके अलावा फौजी नगर हाउसिंग बोर्ड भिलाई तनु तांडी, मरोदा काजल निहाल, खुर्सीपार निहारिका विभार, पुलिस लाइन दुर्ग उमा बाघ और स्टोरपारा पुरैना शिवानी सोना को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। समाज के प्रदेश अध्यक्ष जेएम तांडी और उनकी टीम प्रतिभागियों के निवास पहुंचकर पुरस्कार सौंपा। वितरण के दौरान महासचिव तरुण निहाल,कोषाध्यक्ष दिनबंधु तांडी, मीडिया प्रभारी डीके साहू, शिक्षाविद राजेन्द्र नाग,शंकर निहाल, दयाराम बाघ, दयानिधि विभार, अर्जुन विभार समेत समाज के लोग मौजूद थे।
आने वाले समय में बड़े स्तर पर होगा आयोजन
समाज के महासचिव तरुण निहाल ने बताया कि घर आंगन सजाओ प्रतियोगिता समाज के लोगों को एकसूत्र में बांधने के लिए आयोजित किया गया था। आने वाले समय में यह प्रतियोगिता बड़े रुप में भिलाई-दुर्ग के अखिल भारतीय उड़िया समाज के लोगों के लिए आयोजन किया जाएगा। पहली बार हुए इस आयोजन में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।