विवेकानंद सभागार में सम्मान समारोह : कोरोना वारियर्स सम्मान पाकर हुई गदगद, डॉ. रश्मि भुरे बोलीं- चेहरे से मास्क हटना सामूहिक विपदा पर हम सबकी बड़ी जीत…

भिलाई। कोरोना काल में सभी वर्गों ने सामूहिक एकजुटता दिखाकर और संयम का परिचय देकर बड़ी विपदा से मुकाबला किया। चाहे डॉक्टर हों, शिक्षक हों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हों, पुलिस हो, प्रशासन के लोग हों, व्यापारिक समूह हो, सामाजिक संगठन, सभी ने इस विपदा का मिलकर मुकाबला किया। लोगों ने कोरोना काल में जान की परवाह न करते हुए सेवा कार्य को प्रमुखता से किया। ऐसे कोरोना वारियर्स का सम्मान करते हुए हमेशा खुशी का अनुभव होता है। ये बातें छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की शहर ईकाई द्वारा आयोजित कोरोना वारियर सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. रश्मि भुरे ने कहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण थमा है और संक्रमण का स्तर काफी न्यून हो जाने के बाद लोगों के चेहरे से मास्क उतरे हैं। यह विभीषिका पर सबसे बड़ी जीत है।

इस दौरान प्रमुख अतिथियों में जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन और नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी उपस्थित थे। जिला पंचायत सीईओ ने अपने उद्बोधन में कहा कि संक्रमण काल के दौर में जहां लोग घरों में कैद हो गए थे। इस बीच घर में होम आइसोलेशन के जरिए लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखना सराहनीय कार्य था। उन्होने इसके लिए आइसोलेशन प्रभारी डॉ. रश्मि भुरे एवं सेंटर के अन्य सदस्यों के प्रति आभार जताया। नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी ने कहा कि नगरनिगम के कर्मचारी तथा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के जरिए संक्रमण के कठिन दौर में भी डोर-टू-डोर स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहे।

उन्होने कहा कि संक्रमण का ऐसा भी दौर था कि लोग कचरा देने से भी परहेज करने लगे थे। इस बीच संक्रमण की रोकथाम कर पाना काफी मुश्किल था। उन्होने कहा कि संक्रमण काल में शिक्षकों ने भी बच्चों के शिक्षा गुणवत्ता को लेकर आनलाइन पढाई करा अपना महती योगदान दिया है, जो सराहनीय है। निश्चित तौर पर ऐसे कोरोना वारियर्स सम्मान के पात्र है। इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष शत्रुघन साहु ने भी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल वैष्णव ने सभी अतिथियों का अभार व्यक्त किया।

स्वच्छता दीदियों की आंखे हुई नम:-

एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम कर्मचारी, पत्रकारगण और समाज सेवियों का सम्मान किया। इस दौरान नगरनिगम में संक्रमण के दौर में कचरा संग्रहण करने वाले स्वच्छता दीदियों का भी सम्मान किया। इस दौरान स्वच्छता कार्य करने वाले कर्मचारियों की इस भावुक क्षण में आंखे नम हो गई थी। उन्होने इस कार्यक्रम के लिए शिक्षक संघ को बधाई दी। इस दौरान समाजसेवियों का भी सम्मान किया गया।

होम आइसोलेशन कार्य को सराहा:-

डीएमसी श्री सुरेन्द्र पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि, जब लोग संक्रमण से ग्रसित हो गए थे। उस दौर में अपनो से ही दूरियां बनाना मजबूरी हो गई थी। इस बीच होम आइसोलेशन के जरिए प्रशासन द्वारा जिस तरह से मरीजों का ख्याल रखा गया। वह काफी सराहनीय कार्य रहा। उन्होने कहा कि ऐसे दौर में प्रशासन द्वारा होम आइसोलेशन के जरिए ध्यान रखना गया, जिससे मानसिक शांति मिलती थी। बीआरसी श्री गोविंद साहू ने कहा कि संक्रमण के दौर में शिक्षको ने खुद होकर आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था के लिए आर्थिक रूप से जुडना काफी सराहनीय कार्य था। उन्होने बताया कि दुर्ग ब्लाक के शिक्षकों को ऐसे दौर में काफी सहयोग मिला।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

CG – 5 शिक्षक सस्पेंड: स्कूल में शराब पीकर...

5 teachers suspended जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में डीईओ ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले 5 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें से...

ट्रेंडिंग