छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और पिकअप में जबरदस्त टक्कर… 5 महिलाएं सहित 6 लोगों की मौत, 23 घायल… छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे सभी, मुख्यमंत्री बघेल ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये देने की घोषणा की

ट्रक और पिकअप में जबरदस्त टक्कर, 5 महिलाएं सहित 6 लोगों की मौत

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 23 लोग घायल हैं। मरने वालों में एक बच्चा, 5 महिलाएं शामिल हैं। ये सभी छठी कार्यक्रम में शामिल होकर पिकअप से लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसा पलारी थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, लटुवा और उसके आस-पास के गांव के रहने वाले करीब 30 लोग रविवार को परसदा गांव में कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। यहां से वे रात को करीब 11 बजे के आस-पास लौट रहे थे। इसी दौरान गोड़ा पुलिया रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग में यह हादसा हो गया।

हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान 3 और लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

आस-पास के लोग ही घायलों को लेकर अस्पताल गए थे। हादसे के बाद पुलिस को भी तुरंत सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

घटना की जानकारी मिलती ही कलेक्टर चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जिला हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों एवं पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल जाना। कलेक्टर चंदन कुमार ने घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही वह स्वास्थ्य विभाग की टीम के सम्पर्क में हैं।

उधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है।

इन लोगों की हुई मौत

  • लटुवा निवासीे धनेश्वरी(35)
  • लटुवा निवासी प्रभा नायक
  • अगर बाई(60)
  • घनश्याम फेकर(6)
  • शान्ति फेकर(60)
  • हेमा ध्रुव

ये लोग हुए घायल
नीतीश फेकर, ज्योति फेकर, गोवर्धन फेकर, पिंकी फेकर, जय सिंह फेकर ​​​​​​,ज्योति फेकर, अतुल,शकुंकतला साहू, सहोदा बाई, बुधवारीन फेकर, मंजू फेकर ​​​​​​, किरण पिता तिजराम फेकर, दुर्गा फेकर,ओमप्रकाश फेकर , शिवकुमार, कुमारी बीना, भुवन फेकर, प्रेमिन फेकर और कुंती साहू।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसमपर्क जारी:...

दुर्ग। दुर्ग में लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसम्पर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को...

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

भिलाई में दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर...

भिलाई। भिलाई में गुरुवार को तब सनसनी मच गई जब खबर सामने आई की भिलाई में गोलीकांड हुआ दामाद ने अपने ससुर पर गोली...

भिलाई में नाबालिग से रेप, ट्रैन से UP भागने...

भिलाई। दुर्ग जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। क्योकि पीड़िता नाबालिग है...

ट्रेंडिंग