रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 IAS अफसरों के तबादले किये हैं। 2006 बैच के आईएएस अंकित आनंद का कद और बढ़ गया है। उन्हें बिजली विभाग के सचिव और बिजली कंपनियों के अध्यक्ष के साथ सीएम सचिवालय में सचिव बनाया गया है।
रायपुर नगर निगम कमिश्नर प्रभात मलिक गरियाबंद के नये कलेक्टर होंगे। वहीं गरियाबंद कलेक्टर नम्रता गांधी मंत्रालय में उपसचिव होंगे। रवि मित्तल को रायपुर का नया जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है।
मयंक चतुर्वेदी रायपुर नगर निगम के कमिश्नर होंगे, वहीं स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। वहीं अबिनाश मिश्रा रायगढ़ के जिला पंचायत सीईओ होंगे।