भिलाई। “आजादी का अमृत महोत्सव” समारोह के तहत आईकॉनिक वीक पर संगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन महात्मा गांधी कला मंदिर में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर, नगर पालिक निगम, रिसाली, शशि सिन्हा उपस्थित थी। इस कार्यक्रम में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन), केके सिंह, कार्यपालक निदेशक (वित्त), डॉ. एके पंडा, कार्यपालक निदेशक (माइन्स), तपन सूत्रधार, कार्यपालक निदेशक (परियोजना), एस मुखोपाध्याय सहित मुख्य महाप्रबंधकगण और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
पूर्व प्रोफेसर और इतिहासकार डॉ किशोर कुमार अग्रवाल द्वारा “भारत के स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ की भूमिका” पर व्याख्यान के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। डॉ अग्रवाल ने 1857 के विद्रोह के साथ अपना व्याख्यान शुरू किया और गांधीजी द्वारा शुरू किए गए स्वतंत्रता आंदोलन में किसान, महिलाएं और बच्चे शामिल थे जैसे महत्वपूर्ण विद्रोहों पर प्रकाश डाला। उन्होंने 1920 में गांधीजी की दुर्ग यात्रा का विवरण भी दिया।
इसके पश्चात् “अमर शहीद वीर नारायण सिंह” पर निर्मित फिल्म दिखायी गई। यह फिल्म एजीएम (टीएसडी) यशवंत साहू की धर्मपत्नी सरिता साहू द्वारा बनाई गई है। इस अवसर पर सरिता साहू द्वारा “अमर शहीद वीर नारायण सिंह” पर लिखित एक पुस्तक का विमोचन किया गया। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के खेल एवं मनोरंजन समूह द्वारा विविध प्रकार के गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (राजभाषा) जितेंद्र मानिकपुरी ने किया।