भिलाई। रूंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी R-1 (Rungta College of Engineering & Technology) भिलाई में आज से आईडिया फिएस्टा हैकथॉन-22 (Idea Fiesta Hackathon-22) का आयोजन शुरू हो चूका है। इस हैकथॉन में रूंगटा कॉलेज रायपुर और भिलाई के करीब 160 स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे।

इस हैकथॉन का टॉपिक प्रॉब्लम डिटेक्ट कर उसका समाधान ढूंढना (Detecting Problem and Finding Solution) है। इसमें 90 टीमों ने फर्स्ट राउंड में हिस्सा लिया। जिसमे से 45 टीम ग्रैंड फिनाले यानि दूसरे राउंड में हिस्सा लेंगे। हैकथॉन का प्राइज पूल 30,000 रपए है।

आईडिया फिएस्टा हैकथॉन-22 में चीफ गेस्ट के तौर पर रूंगटा ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के चेयरमैन संतोष रूंगटा शामिल होंगे। हैकथॉन का आयोजन 03 दिसंबर 2022 सुबह 09 बजे से लेकर लगातार 36 घंटे संचालित होगा जिसका अंत 04 दिसंबर 2022 रात 9 बजे होगा। इस बिच स्टूडेंट नॉन स्टॉप रात को भी हैकथॉन में शामिल रहेंगे। पूरा आयोजन R-1 के बी ब्लॉक ऑडिटोरियम में होगा।


