रायपुर। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सारंगढ़ के प्रभारी BEO रामलाल कश्यप को ससपेंड कर दिया गया है। उनपर आरोप है कि उन्होंने अपने प्रभार का दुरुपयोग किया है। निलंबन अवधि में प्रभारी BEO को रायगढ़ DEO कार्यालय में अटैच किया गया है।

देखिये आदेश की कॉपी :-



