भिलाई नगर। जेईई मेंस (सेशन -1 )के परीक्षा परिणाम सोमवार, 11 जुलाई को घोषित किए गए। केएच मेमोरियल स्कूल के स्टूडेंट ऋषभ शर्मा ने 99.24 परसेंटाइल लाकर जबरदस्त सफलता पाई है। ऋषभ की इस सफलता से स्कूल गौरान्वित हुआ है। प्रिंसिपल मेडम विभा झा ने इस सफलता पर ऋषभ शर्मा को ढेर सारी बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि जेईई मेंस (सेशन टू ) में भी ऋषभ टॉप करेगा।
अपनी इस सफलता से प्रसन्न ऋषभ शर्मा का कहना है कि परीक्षा परिणाम उसकी उम्मीद के अनुरूप ही आया है। उसने इतने ही मार्क्स की उम्मीद की थी। अब सेशन टू के लिए वह कड़ी मेहनत कर रहा है ताकि यह परसेंटाइल बरकरार रहे। ऋषभ शर्मा कम्प्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहता है। इसे ही उसने अपना टारगेट बनाया है और दिन-रात पढ़ाई में लगा हुआ है।
ऋषभ ने कहीं से कोचिंग नहीं की है। यूट्यूब पर ऑनलाइन कुछ जानकारियां इकट्ठा की हैं। वह दिन भर पढ़ाई करता है। शाम को जरूर कुछ समय के लिए खेलने जाता है। अपनी इस सफलता के लिए वह स्कूल मैनेजमेंट, यहां के टीचर्स और अपने पैरेंट्स को श्रेय देता है। ऋषभ के पिता विश्वकर्मा शर्मा रेलवे में ऑफिस सुप्रीडेंटेड हैं वही मां सुषमा शर्मा हाउस वाइफ हैं।
स्कूल की प्रिंसिपल मेडम विभा झा ने कहा कि ऋषभ शुरू से ही काफी होनहार स्टूडेंट है। अपने एजुकेशन को लेकर वह काफी सीरियस है। रूल और रेगुलेशन को उसने सीरियसली फॉलो किया, तभी जाकर यह सफलता उसे मिली है। उसकी सफलता में स्कूल मैनेजमेंट का कार्पोरेशन तो है ही, टीचर्स ने भी काफी मेहनत की है। उसकी सफलता में पेरेंट्स का भी काफी योगदान है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले एग्जाम में भी ऋषभ शर्मा टॉप करेगा।